21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के भय से नहीं रहते गांव में

नक्सलियों के भय से नहीं रहते गांव में फोटो नंबर-100,101,परिचय- सदर अस्पताल में पिता के साथ मुखिया रामजी राम,जख्मी रामदीप राम के साथ घर की महिलाएं व बच्चेऔरंगाबाद कार्यालय.नवीनगर प्रखंड में नक्सलियों की कारगुजारियों के कारण लोगों में दहशत है. इसका उदाहरण सदर अस्पताल में सोमवार को दिखा. हरिहर उरदाना पंचायत के मुखिया रामजी राम […]

नक्सलियों के भय से नहीं रहते गांव में फोटो नंबर-100,101,परिचय- सदर अस्पताल में पिता के साथ मुखिया रामजी राम,जख्मी रामदीप राम के साथ घर की महिलाएं व बच्चेऔरंगाबाद कार्यालय.नवीनगर प्रखंड में नक्सलियों की कारगुजारियों के कारण लोगों में दहशत है. इसका उदाहरण सदर अस्पताल में सोमवार को दिखा. हरिहर उरदाना पंचायत के मुखिया रामजी राम के भाई रामदीप राम को टीपीसी के सदस्यों ने बेरहमी से पिटाई की. भाई के साथ पिता व छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा. अस्पताल में नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी मेहदी हसन ने रामदीप राम का बयान लिया, उस दौरान पूरा परिवार मौजूद था और सभी भयभीत थे. रामदीप की पत्नी पूछताछ के दौरान अचानक बिलख पड़ी और कही कि हम लोग को तो घर में ही रहना है क्या बताये. छोटे-छोटे मासूम बच्चों की ओर इशारा करते हुए कही कि इन पर भी उन लोगों को रहम नहीं आयी. मुखिया के पिता ने कहा कि बोलने तक का मौका नहीं दिया गया. अगर बोलने की कोशिश भी की तो लाठी व हथियार के दम पर आवाज को दबा दिया. सदर अस्पताल में अपने भाई व पिता को देखने पहुंचे मुखिया रामजी राम ने कहा कि नक्सलियों की धमकी से जीना मुहाल हो गया है. हर वक्त लेवी की मांग की जाती है. नक्सलियों के भय से शहर में रहने को मजबूर हूं. आखिर कैसे आम जनता का हाल लूंगा. मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत में कराये गये कार्य पर 20 प्रतिशत की लेवी मांगी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें