19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा से नहीं मिलता इंसाफ : राकेश

औरंगाबाद (सदर) : नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. दर्जनों की संख्या में छात्र नेता बद्री नारायण मार्केट से पुतला के साथ प्रदर्शन करते हुए रमेश चौक पहुंचे. इसके उपरांत छात्र नेताओं ने एक नुक्कड़ सभा भी की. संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के छात्र […]

औरंगाबाद (सदर) : नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. दर्जनों की संख्या में छात्र नेता बद्री नारायण मार्केट से पुतला के साथ प्रदर्शन करते हुए रमेश चौक पहुंचे.

इसके उपरांत छात्र नेताओं ने एक नुक्कड़ सभा भी की. संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के छात्र नेता आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर विफल साबित हुई है. नक्सलियों की गतिविधि भी इस सरकार में बढ़ गयी है. अफसरशाही चरम पर है. ऐसे में नीतीश कुमार इन सभी समस्याओं से निबटने में विफल हो रहे हैं. सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. पुतला दहन में छात्र नेता चंदन कुमार, टिंकू कुमार, शुभम सिन्हा, अमन वर्मा, शैलेश कुमार, पुष्कर कुमार, अंकित सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.

वहीं, युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में जामा मसजिद के निकट मुख्य मंत्री का पुतला फूंका गया. मीडिया प्रभारी ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में नक्सली घटना बढ़ गयी है. इसे रोकने में जिले की पुलिस प्रशासन नकारा साबित हो रही है.

इस मौके पर राजू सिंह, अनवर जाफरी, रामाकांत पांडेय, आफताब आलम, साजिद खान, सोनल गुप्ता, अमरेश कुमार, परवेज अहमद, सहनू खान सहित अन्य थे. नवीनगर में हुई नक्सली घटना पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार उर्फ पप्पु सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हिंसा से इंसाफ नहीं मिलता है. नक्सलियों की यह कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने बम विस्फोट में मारे में गये पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें