हर हाल में पूरे होंगे विकास के सात निश्चय पढ़नेवाले बच्चों को मिलेंगे दुध व अंडे (फोटो नंबर-10)कैप्शन- प्रेस वार्ता करते पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अवधेश नारायण सिंह(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)महागंठबंधन ने विधानसभा चुनाव के पहले विकास के लिए सात निश्चय लिया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. ये बातें रविवार को दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान बिहार सरकार के पशुपालन व मत्स्य मंत्री अवधेश नारायण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर बच्चें कुपोषण का शिकार होते हैं, इसे दूर करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सूखा दूध का पैकेट दिया जायेगा, ताकि बच्चे दुध पी सके. इससे कुपोषण दूर होगा. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार पढ़नेवाले बच्चों को दिया जाता है. मेनू के तहत सप्ताह में एक दिन शाकाहारी बच्चों को सुधा दूध व मांसाहारी बच्चों को एक अंडा अलग से दिया जायेगा. यह स्कीम जल्द ही शुरू होगा. पशुपालन व मत्स्य विभाग में लायेंगे क्रांति : पशुपालन व मत्स्य मंत्री ने कहा कि पशुपालन व मत्स्य विभाग में जल्द ही क्रांति लाने जा रहे हैं. सरकारी तालाबों का मरम्मत करा रहे हैं. इसके अलावे जो किसान रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं, वैसे किसानों के लिये सरकार ने नयी स्कीम लायी है. किसान अपने गांवों में तालाब खुदाई कर विभाग से 50 प्रतिशत अनुदान लेकर मछली का पालन कर स्वरोजगार से जुडेंगे़ विभाग की ओर से सोलर पंपसेट दिया जायेगा. ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए दूध आसानी से मिल सके, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में सुधा दूध का एक बूथ खोला जायेगा. इससे लोगों का लाभ मिल सकेगा. प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर दूध उत्पादन करने के लिए सब्सिडी के आधार पर गब्य विकास द्वारा पशुपालकों को गाय दिये जायेंगे. इससे लोग दूध का उत्पादन कर रोजगार कर सकते हैं. हर हाल में कायम होगा सुशासन : दरभंगा जिले में दो इंजीनियरों की हत्या अपराधियों द्वारा किये जाने के मसले पर मंत्री ने कहा कि नयी व्यवस्था आयी है. कहीं अपराध बढ़ा नहीं है. जो वांछित तत्व हैं वे छटपटा रहे हैं. हर हाल में सुशासन कायम होगा. पूरी टीम नयी है. 99 विधायक नये हैं. इंजीनियर हत्या कांड में जो दोषी होंगे उन्हें बख्सा नहीं जायेगा. हर हाल में अपराधियों को पकड़ा जायेगा. मंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग की जो स्थिति है उसमें जल्द सुधार लायेंगे. चिकित्सकों व कर्मचारियों की कमी को दूर किया जायेगा. प्रेसवार्ता में विधायक आनंद शंकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जदयू नेता संजीव सिंह, अजीताभ कुमार उर्फ रिंकू, नीलमणि कुमार, उंकारनाथ सिंह, तेजेंद्र सिंह, इरशाद आलम, कांग्रेस नेता मृत्युंजय सिंह, सल्लू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर हाल में पूरे होंगे विकास के सात नश्चिय
हर हाल में पूरे होंगे विकास के सात निश्चय पढ़नेवाले बच्चों को मिलेंगे दुध व अंडे (फोटो नंबर-10)कैप्शन- प्रेस वार्ता करते पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अवधेश नारायण सिंह(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)महागंठबंधन ने विधानसभा चुनाव के पहले विकास के लिए सात निश्चय लिया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. ये बातें रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement