औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने कुरुक्षेत्र में लहराया परचम जूनियर रेडक्राॅस के प्रतिभागियों ने 11 ट्राॅफियां जीत कर पूरे भारत में रहे दूसरे स्थान पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट जूनियर रेडक्राॅस ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागियों ने लिया भाग फोटो नंबर-6, परिचय-जीत के बाद विजयी मुद्रा में प्रतिभागी व शिक्षक प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर)हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट जूनियर रेडक्राॅस ट्रेनिंग कैंप में औरंगाबाद जूनियर रेडक्राॅस ने अपना परचम लहराया है. कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में औरंगाबाद जूनियर रेडक्राॅस ने पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए कुल 11 ट्राॅफियां जीती है. भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर जिले के विभिन्न माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित जूनियर रेडक्राॅस के जिला स्तरीय विजेता को कुरुक्षेत्र भेजा गया था. कैंप में शामिल स्थानीय प्रतिभागियों ने समूह गान, समूह गीत, एकल नृत्य, पेंटिंग, स्पून प्रतियोगिता, रंगोली, प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. विजेता प्रतिभागियों एवं संस्थान के निदेशक को संस्थान सम्मान समारोह आयोजित कर आयोजन 28 दिसंबर सम्मानित करेगा. जिले के तमाम पदाधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है. इन्हें मिला पुरस्काररेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता के समूह गायन में विवेकानंद मिशन स्कूल के काजल व अध्ययन की टीम को प्रथम पुरस्कार, समूह नृत्य में भी काजल एवं अध्ययन ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला है. स्पून रेस प्रतियोगिता में मिशन स्कूल विपलवी को द्वितीय पुरस्कार, एकल नृत्य में महेश एकेडमी के स्वीटी राज को द्वितीय पुरस्कार, दिलशाद अहमद को प्रथम पुरस्कार, पेंटिंग प्रतियोगता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सोनू कुमार को तृतीय पुरस्कार एवं एकल गान में विवेकानंद विजन स्कूल के दिव्या को द्वितीय पुरस्कार मिला है. सर्वश्रेष्ठ समन्वयक का पुरस्कार विवेकानंद मिशन की शिक्षिका विपलवी एवं जूनियर रेडक्राॅस के सचिव डाॅ निरंजय को मिला है.
Advertisement
औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने कुरुक्षेत्र में लहराया परचम
औरंगाबाद के प्रतिभागियों ने कुरुक्षेत्र में लहराया परचम जूनियर रेडक्राॅस के प्रतिभागियों ने 11 ट्राॅफियां जीत कर पूरे भारत में रहे दूसरे स्थान पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट जूनियर रेडक्राॅस ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागियों ने लिया भाग फोटो नंबर-6, परिचय-जीत के बाद विजयी मुद्रा में प्रतिभागी व शिक्षक प्रतिनिधि, औरंगाबाद (सदर)हरियाणा राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement