महिला के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज ओबरा पिछले 11 दिसंबर को ओबरा बाजार से अपहृत महिला मामले में मंगलवार को उसके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के पिता अक्षय कुमार सिंह निवासी लसड़ा ने ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि पिछले 11 दिसंबर को 23 वर्षीय पुत्री बाजार गयी थी, तभी कुछ लोगों ने जबरन उसे एक वाहन में बैठा कर अपहरण कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया है कि अक्षय सिंह अपनी बेटी की शादी वर्ष 2014 में ललारो गांव के दामोदर सिंह केे बेटे राजकुमार सिंह के साथ की थी. राजकुमार का एक दोस्त चंदन कुमार निवासी मैनपुरा थाना पचपतिया जिला छपरा हमेशा ललारो आया करता था. 11 दिसंबर को वह अपने मौसेरे भाई राहुल कुमार के साथ लगभग तीन लाख रुपये की जेवरात व 50 हजार रुपये नगद लेकर ओबरा बाजार करने गयी थी. तभी चंदन व उनके अन्य दोस्तों द्वारा जबरन गाड़ी में बैठा लिया. शाम में राहुल जब घर पहुंचा तो इस घटना की जानकारी घरवालों को दी. इधर, अक्षय सिंह ने चंदन कुमार के अलावे सुनील कुमार, सुशील कुमार, वरूण कुमार, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विद्या नारायण सिंह को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही अनुसंधान जारी है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिला के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
महिला के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज ओबरा पिछले 11 दिसंबर को ओबरा बाजार से अपहृत महिला मामले में मंगलवार को उसके परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला के पिता अक्षय कुमार सिंह निवासी लसड़ा ने ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि पिछले 11 दिसंबर को 23 वर्षीय पुत्री बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement