सूमो पलटने से आठ लोग हुए जख्मी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोड़ के पास बरात से लौट रही सूमो वाहन पलट गयी. इस घटना में सात महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये.
वाहन चालक मंसूर, तबस्सुम परवीन,अकबरी परवीन, अख्तरी परवीन, सदब आजाद, रौनक परवीन, गुलशन परवीन को जख्मी हालत में पीछे से आ रहे बरातियों व स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भरती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी है.
यह घटना गुरुवार की सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी रांची के रहने वाले हैं. बुधवार को सभी हरिहरगंज शादी समारोह में शामिल होने गये थे. नेसार अहमद की बेटी को विदा करने के बाद सभी सूमो पर सवार होकर रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में शिवगंज मोड़ के समीप सामने से एक ट्रैक्टर आ गया.
इससे सूमो का चालक अपना संतुलन खो बैठा और सूमो पलट कर गड्ढे में जा गिरी. वाहन पलटते ही स्थानीय लोग फंसे यात्रियों को बचाने के लिए आगे आये. घटना की सूचना मदनपुर थाना पुलिस को तत्काल दी गयी.
गलत लेन में था ट्रैक्टर
गुरुवार की सुबह शिवगंज मोड़ के समीप ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई. जख्मियों का कहना था कि सूमो सही लेन से जा रही थी. इसी क्रम में अचानक दूसरे लेन से ट्रैक्टर आ घुसी.
इससे सूमो का चालक संतुलन बिगड़ गया. गौरतलब है कि बभंडीह गांव और सिरिस गांव के समीप भी कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना की घटना में दो लोगों की जान गयी थी. इन दोनों घटना में भी गलत लेन में वाहन घुसना कारण बना था.