औरंगाबाद (ग्रामीण) : रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 नवंबर को रेलवे गुमटी मैदान में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन से संबंधित जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता सैयद शहजादा शाही ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.
रफीगंज, मदनपुर के अलावे अन्य जगहों से हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस मौके पर राजद के औरंगाबाद प्रभारी सह पूर्व मंत्री इलियास हुसैन, रामकृपाल यादव, कांति सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी उपस्थित रहेंगे.
इनके अलावे राजद जिलाध्यक्ष व सभी पूर्व विधायक व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को अपनी बातें रखने का मौका दिया जायेगा. बिहार की चौपट विधि व्यवस्था और राजद के रणनीतियों पर गंभीरता से चर्चा की जायेगी.