19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का नहीं हो रहा इस्तेमाल

शौचालय का नहीं हो रहा इस्तेमालतत्कालीन विधायक सोम प्रकाश से निधि से किया गया है निर्माणदाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय में वैसे तो सुलभ शौचालय नहीं है. दूसरी ओर अनुमंडल कार्यालय के समीप शौचालय होने के बावजूद उसके इस्तेमाल में न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक शौचालय नगर पंचायत क्षेत्र में […]

शौचालय का नहीं हो रहा इस्तेमालतत्कालीन विधायक सोम प्रकाश से निधि से किया गया है निर्माणदाउदनगर (अनुमंडल) अनुमंडल मुख्यालय में वैसे तो सुलभ शौचालय नहीं है. दूसरी ओर अनुमंडल कार्यालय के समीप शौचालय होने के बावजूद उसके इस्तेमाल में न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक शौचालय नगर पंचायत क्षेत्र में है तो वह एक महादलित परिवार के कब्जे में है. यहां अनुमंडल कार्यालय के समीप तमाम कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, निबंधन कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, कृषि कार्यालय है. हजारों लोग रोजाना आते हैं. लेकिन, विभागीय लापरवाही के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. राजद नेता नागेंद्र सिंह, गंगेश यादव, भगवान बिगहा निवासी मृत्युंजय यादव ने कहा कि डीएम इस दिशा में पहल करें, ताकि आम नागरिकों को इसका लाभ मिल सके. यहां अग्निशमन विभाग के कई अधिकारी, कर्मी, स्थायी तौर से रहते हैं. इनकी परेशानी को देखते हुए सबसे पहले नागेंद्र ने एसडीओ तक इसकी जरूरत बताया. नागेंद्र ने कहा कि तत्कालीन विधायक सोम प्रकाश ने अपने निधि से इसका निर्माण कराया. आज तक इसे हैंड ओवर नहीं किया गया है. इस कारण बन कर तैयार शौचालय बरबाद तो हो रहा है, किंतु उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. यहां 10 सीट शौच हेतु दो सीट मूत्र त्याग हेतू और चार कमरा स्नान के लिए बना हुआ है. अनुमंडल कार्यालय के पास बनाये गये शौचालय पर करीब विधायक के ऐच्छिक निधि से 14 लाख 70 हजार रुपये खर्च की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें