22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं की जांच परीक्षा में 11वीं का मिला प्रश्न पत्र, हंगामा

12वीं की जांच परीक्षा में 11वीं का मिला प्रश्न पत्र, हंगामा दाउदनगर कॉलेज के छात्र फिजिक्श व हिंदी की परीक्षा फिर से लेने की कर रहे थे मांग प्रभारी प्राचार्य ने कहा, प्राचार्य से ही मिले प्रश्नपत्र फोटो नंबर-29,परिचय- दाउदनगर कॉलेज के गेट पर हंगामा करते छात्र दाउदनगर अनुमंडल. दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में व्याप्त लापरवाही […]

12वीं की जांच परीक्षा में 11वीं का मिला प्रश्न पत्र, हंगामा दाउदनगर कॉलेज के छात्र फिजिक्श व हिंदी की परीक्षा फिर से लेने की कर रहे थे मांग प्रभारी प्राचार्य ने कहा, प्राचार्य से ही मिले प्रश्नपत्र फोटो नंबर-29,परिचय- दाउदनगर कॉलेज के गेट पर हंगामा करते छात्र दाउदनगर अनुमंडल. दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में व्याप्त लापरवाही का एक और मामला प्रकाश में आया. 12वीं की जांच परीक्षा में बुधवार को विद्यार्थियों को 11वीं का प्रश्न पत्र दे दिया गया, जिसे लेकर प्रश्न पत्र के साथ विद्यार्थियों ने गुरुवार को कॉलेज गेट पर हंगामा किया. छात्र दीपक कुमार, महेश कुमार, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, कृष्णा कुमार समेत अन्य छात्रों का कहना था कि बुधवार को फिजिक्स की जांच परीक्षा थी. कॉलेज में 12वीं के बदले 11वीं का प्रश्न पत्र दे दिया गया. गुरुवार को भी हिंदी विषय का भी यही हाल है. विरोध करने पर कहा गया कि प्राचार्य द्वारा यही प्रश्न पत्र दिया गया है. प्राचार्य अवकाश पर चले गये हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्र फिजिक्श व हिंदी की परीक्षा फिर से लेने की मांग कर रहे थे. इनका कहना था कि टेस्ट परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का लाभ मुख्य परीक्षा में भी मिलता है. इसी दौरान दोपहर करीब बारह बजे छात्र नेता रजनीश कुमार, बालाजी, अमित पटेल पहुंच गये. जब इन लोगों ने जानकारी लेनी शुरू की तो पता चला कि दोपहर 12 बज कर पांच मिनट तक 55 कॉलेज कर्मचारियों में से मात्र 14 ही पहुंच पाये थे. इन छात्र नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य कई दिनों से अनुपस्थित है, जिसके कारण कॉलेज में अव्यवस्था का माहौल है. छात्र नेताओं ने कहा कि फिजिक्श की परीक्षा फिर से लेने और कॉलेज कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर यदि शुक्रवार तक प्राचार्य द्वारा वार्ता नहीं की गयी, तो कॉलेज में तालाबंदी कर दी जायेगी. उपस्थिति पुस्तिका की छायाप्रति व प्रश्न पत्र के साथ छात्र एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखेंगे. इस संबंध में जब प्रभार में रहे शिवमंगल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने प्राचार्य से मिले प्रश्न पत्र बांटने की बात कही. जब प्राचार्य डाॅ गणेश महतो के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल बंद बता रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें