28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघवाचार्य के निधन पर शोकसभा (तीन खबर)

राघवाचार्य के निधन पर शोकसभा (तीन खबर) दाउदनगर. हसपुरा प्रखंड के कोईलवां गांव स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में एक शोकसभा कर श्री रामानुज मठ देव घाट गया के महंत जगतगुरू श्री रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए गीता का पाठ किया गया. आचार्य पंडित लाल मोहन […]

राघवाचार्य के निधन पर शोकसभा (तीन खबर) दाउदनगर. हसपुरा प्रखंड के कोईलवां गांव स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में एक शोकसभा कर श्री रामानुज मठ देव घाट गया के महंत जगतगुरू श्री रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए गीता का पाठ किया गया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा कि उन्होंने आजीवन श्री वैष्णव धर्म का प्रचार-प्रसार कर कर्मकांड पद्धति को सुलभ बनाया. शोकसभा में पंडित अवधेश मिश्र वैरागी, अरविंद तिवारी, अमरेश पांडेय आदि मौजूद थे.20 हजार रुपये छीनने की प्राथमिकी दर्जदाउदनगर. ओबरा थाना क्षेत्र के उब रामपुर निवासी जगदीश सिंह ने दो लोगों के खिलाफ पैसे छीनने की प्राथमिकी दाउदनगर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही लालू कुमार व देवी दयाल सिंह को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि पुत्र के साथ मंगलवार को बाइक से दाउदनगर आ रहे थे. डीएवी स्कूल के पास दो बाइक पर सवार छह लोगों ने घेर लिया और 20 हजार रुपये छीन लिया. उनमें से दो को मैं पहचानता हूं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. दो लाभुकों को मिले पारिवारिक योजना के चेक दाउदनगर. प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने दो लाभुकों के बीच बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का चेक वितरण किया. प्रखंड के अंगराही टोला सिंदुआर निवासी स्वर्गीय दुखित राजवंशी की पत्नी रेणु कुंवर व शहर के पुराना शहर वार्ड संख्या तीन डफाली टोला निवासी स्वर्गीय रसीद हाशमी की पत्नी आसमां खातून को पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया. दोनों को 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस दौरान सहायक जुवैर आलम फिरदौस भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें