19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र सहित चार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पिता-पुत्र सहित चार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हीरो होंडा एजेंसी के सब डीलर पर शाहगंज मुहल्ले के नंदकिशोर ने बनाया आरोपित औरंगाबाद (ग्रामीण)पहले व्यवसाय ने पार्टनर बनाया. फिर रुपये लिये और जब रुपये देने की बारी आयी तो मुकर गये. ऐसे में मामला थाने तक पहुंचना ही था. औरंगाबाद शहर के शाहगंज मुहल्लावासी नंदकिशोर […]

पिता-पुत्र सहित चार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हीरो होंडा एजेंसी के सब डीलर पर शाहगंज मुहल्ले के नंदकिशोर ने बनाया आरोपित औरंगाबाद (ग्रामीण)पहले व्यवसाय ने पार्टनर बनाया. फिर रुपये लिये और जब रुपये देने की बारी आयी तो मुकर गये. ऐसे में मामला थाने तक पहुंचना ही था. औरंगाबाद शहर के शाहगंज मुहल्लावासी नंदकिशोर प्रसाद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित चार लोगों को आरोपित बनाया है. नंद किशोर प्रसाद ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि संतोष कुमार (हीरो होंडा एजेंसी के सब डीलर) मेरे पास आये और पहले से जान पहचान की वजह से एजेंसी में पार्टनर बनने का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव को मान भी लिया. इसके लिए आठ लाख 50 हजार रुपये हमसे ले लिया गया. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद उसका लाभांश नहीं मिला. जब पैसे की मांग करते तो हमेशा टाल-मटोल करते रहे. काफी दबाव के बाद बचेस चंद्र अंबष्ट व हरेश चंद्र अंबष्ट ने अपने पेंशन का 18 हजार रुपये प्रतिमाह देने लगे. संतोष ने अपने फर्म का चार लाख रुपये का एक चेक भी एसबीआइ का दिया. जब पैसे निकालने की बारी आयी तो पता चला कि खाता ही बंद कर दिया गया है. इधर, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद के बयान पर धारा 406, 420,120बी, 34 भादवी के तहत कांड संख्या 521/15 दर्ज कर संतोष कुमार, सुमन कुमार, हरेश चंद्र अंबष्ट व बचेस चंद्र अंबष्ट सभी निवासी धरनीधर रोड को आरोपित बनाया गया है. इधर, आरोपितों का कहना है कि मामला पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें