अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने सड़कों से खदेड़ा फुटपाथी दुकानों का सामान जब्त एसडीओ ने कहा, सड़क पर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाईसैकड़ों पुलिस जवान के साथ एसडीओ व एसडीपीओ ने की कार्रवाई समाहरणालय के मुख्य द्वार से नगर थाने के सामने तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान (फोटो नंबर-14 से19) कैप्शन- अतिक्रमणकारियों को निर्देश देते एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, रमेश चौक पर वाहन पकड़ते डीटीओ,एसडीपीओ व अन्य, सामान को उठाकर ले जाते लोग, सामान हटाते दुकानदार, सामान को जब्त कर नगर थाना ले जाते पुलिस के जवान, धर्मशाला रोड में अतिक्रमण हटवाते प्रशासन (पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)शहर में आये दिन सड़क पर लग रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को पूरा प्रशासनिक महकमा सड़क पर उतर आया. जो लोग सड़क को अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजाये हुए थे, वैसे दुकानदारों पर प्रशासन के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके सामान को जब्त कर नगर थाने ले गयी. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व एसडीपीओ पीएन साहू कर रहे थे. उनके साथ जिला परिवहन पदाधिकारी राज कुमार, मोटरयान निरीक्षक रंजीत कुमार के अलावे नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह शामिल थे.सैकड़ों पुलिस जवानों के साथ अधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान समाहरणालय के मुख्य द्वार से शुरू किया, नगर थाने के सामने तक चला. इस दौरान जो लोग सड़क को अतिक्रमण कर अपना दुकान सजाये थे, उनके सामान को एसडीओ ने जब्त करते हुए नगर थाने की पुलिस के हवाले किया. साथ ही कई अतिक्रमणकारियों को हिरासत में लिया. यही नहीं सदर अस्पताल के समीप जो लोग मीट, मुरगा की दुकान लगा रखे थे, उनके सामान को भी जब्त करते हुए नगर थाना भेजा. वहीं एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि मीट, मुरगा व मछली की दुकान शहर के मुख्य सड़कों पर नहीं लगेगी, बल्कि इसे अदरी नदी के समीप जगह चिह्नित कर दिया गया, वहां ही मिट, मुरगा व मछली बेचे. आदेश के बावजूद भी जो लोग आगे से दुकान लगायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सब्जी मंडी के समीप जैसे ही प्रशासन के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे वैसे ही फुटपाथी दुकानदार अपने-अपने सामान को सड़क से किनारे कर लिया. बावजूद प्रशासन के लोगों ने सड़क के किनारे सामान से सजी दुकान सब्जी, फल आदि जब्त किया और नगर थाने के हवाले कर दिया. इसके बाद नावाडीह रोड, धर्मशाला रोड में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. इस क्रम में जो भी सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी थी, उसकी हवा निकाली. रमेश चौक पर जो चालक सड़क जाम कर ऑटो लगा रखे थे वैसे एक दर्जन ऑटो को भी डीटीओ ने जब्त करते हुए नगर थाना भेजा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है बल्कि यह निरंतर जारी रहेगा. जो लोग आदेश के बावजूद भी सड़क पर दुकान लगायेंगे वैसे लोगों के विरुद्ध अब कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर में हर रोज जाम की समस्या इन्हीं अतिक्रमणकारी फुटपाथी दुकानदारों के कारण हो रही है, जिसके कारण शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कई बार इन फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से तीन फुट हट कर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. बावजूद फुटपाथी दुकानदार अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है. बल्कि सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं. यहां तक कि जो लोग बाजार में सामान खरीदने आते हैं वे लोग जहां-तहां सड़कों पर वाहन खड़ा कर देते हैं. जबकि जिला प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग करने के लिए स्थल चयनीत किया गया है. दो पहिया वाहन को पार्किंग करने के लिए पोस्टऑफिस के पास खाली जमीन व चार पहिया वाहन के लिए कुमार बद्री नारायण मार्केट के पास खाली पड़ी जमीन को चिह्नित किया गया है. लेकिन लोग वहां पर वाहन को नहीं खड़ा कर रहे हैं, जो गलत है.
Advertisement
अतक्रिमणकारियों को प्रशासन ने सड़कों से खदेड़ा
अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने सड़कों से खदेड़ा फुटपाथी दुकानों का सामान जब्त एसडीओ ने कहा, सड़क पर दुकान लगानेवालों पर होगी कार्रवाईसैकड़ों पुलिस जवान के साथ एसडीओ व एसडीपीओ ने की कार्रवाई समाहरणालय के मुख्य द्वार से नगर थाने के सामने तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान (फोटो नंबर-14 से19) कैप्शन- अतिक्रमणकारियों को निर्देश देते एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement