छह हजार छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा के सफल प्रतिभागी 17 को किये जायेंगे पुरस्कृत (फोटो नंबर-28)कैप्शन- परीक्षा में शामिल छात्र औरंगाबाद (नगर)शहर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के लगभग छह हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रविवार का दिन होने के कारण छात्रों ने कोई कसर नही छोड़ी. हाथों में पैड व कलम लिए शहर के विभिन्न सड़कों व गलियों पर सिर्फ छात्र-छात्राएं ही नजर आ रहे थे. इस दौरान छात्रों ने प्रतिभा में साकार करने का दावा करते नजर आये. परीक्षा स्थल से लेकर सड़कों पर भी छात्रों की चहलकदमी देखी गयी. परीक्षा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सदस्य भी लगे थे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण आगामी 17 जनवरी को अनुग्रह मेमोरियल स्मारक कॉलेज में किया जायेगा. दीपक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. पढ़ाई तो सभी करते हैं लेकिन उनका अनुभव इस तरह के कार्यक्रम से ही चल पाता है. ऐसे कार्यक्रम में छात्र भी अब रुचि रखने लगे हैं. प्रत्येक छात्र-छात्राओं का जज्बा आगे बढ़ने का है. इसी उद्देश्य से प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ रहे हैं. इस मौके पर सौरभ सिन्हा, विवेक सिंह, आकाश, शिवाजी, कृष्णा, विनोद, नवनीत, अभिषेक, पिंटू, फहीम, ऋतिका, श्वेता, आशिका, प्रियंका, अनुराधा, मनीषा आदि उपस्थित थे.
Advertisement
छह हजार छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा
छह हजार छात्र-छात्राओं ने दी प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा के सफल प्रतिभागी 17 को किये जायेंगे पुरस्कृत (फोटो नंबर-28)कैप्शन- परीक्षा में शामिल छात्र औरंगाबाद (नगर)शहर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement