30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेढ़नी पुल उड़ाने के आरोपित समेत दो नक्सली गिरफ्तार

बेढ़नी पुल उड़ाने के आरोपित समेत दो नक्सली गिरफ्तारफोटो 10 एयूआर19-गिरफ्तार नक्सलियों के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबू राम. ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर गांव से पकड़े गये दोनों नक्सलीढिबरा थाना कांड संख्या 120/09 में पुलिस को श्रवण भूइंया की पांच वर्षों से थी तलाशनक्सलियों को परचा पहुंचाने, भोजन कराने व पुलिस […]

बेढ़नी पुल उड़ाने के आरोपित समेत दो नक्सली गिरफ्तारफोटो 10 एयूआर19-गिरफ्तार नक्सलियों के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बाबू राम. ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर गांव से पकड़े गये दोनों नक्सलीढिबरा थाना कांड संख्या 120/09 में पुलिस को श्रवण भूइंया की पांच वर्षों से थी तलाशनक्सलियों को परचा पहुंचाने, भोजन कराने व पुलिस गतिविधियों की सूचना देने का काम करता था अर्जुन पासवान मंगलवार को शीर्ष नक्सली अभिजीत समेत 40 लोगों को अर्जुन ने कराया था भोजनप्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ टोले पक्का पर गांव से पुलिस ने बढ़नी पुल उड़ाने के आरोपित श्रवण भूइंया समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अर्जुन पासवान नक्सलियों को परचा पहुंचाने, भोजन कराने व पुलिस गतिविधियों की सूचना देने का काम करता था. यह जानकारी गुरुवार को एसपी बाबू राम ने प्रेसवार्ता में दी. इस दौरान दोनों गिरफ्तार नक्सली भी मौजूद थे.प्रेसवार्ता में एसपी ने ढिबरा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सलियों की कारगुजारियों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार श्रवण भूइंया ढिबरा थाना कांड संख्या 120/09 में आरोपित है. वह बेढ़नी पुल को उड़ाने में शामिल था. पुलिस को पिछले पांच वर्षों से श्रवण की तलाश थी. एसपी ने आगे बताया कि अर्जुन पासवान शीर्ष नक्सली अभिजीत के लिए काम कर रहा था. मंगलवार को अभिजीत सहित 40 लोगों ने पक्का पर गांव में भोजन किया था. सारा बंदोबस्त अर्जुन पासवान ने किया था. ढिबरा थाने की पुलिस ने पूर्व में दो-तीन बार उसे चेतावनी भी दी थी. लेकिन, वह नहीं माना और नक्सलियों के लिए काम करता रहा. अर्जुन नक्सली परचा चिपकाने, नक्सलियों तक परचा व पुलिस की गतिविधियों की सूचना पहुंचाने का भी काम करता था. प्रेसवार्ता में ढिबरा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें