सोनपुर मेले से औरंगाबाद पहुंचा पवन(फोटो नंबर-26)कैप्शन- घोड़ा के साथ पुजा करते मालिक अनुज सिंह, प्रसाद बांटते लोग औरंगाबाद कार्यालय घोड़ा आज भी शान की सवारी है और औरंगाबाद में घोड़े की सवारी के शौकीन लोग आज भी घोड़ा खरीद रहे हैं और इसकी सवारी भी कर रहे हैं. बुधवार को सोनपुर मेले से खरीदी होकर पवन नाम का घोड़ा औरंगाबाद पहुंचा, इसे शंकर शंभु बस के मालिक रामानुज सिंह ने खरीद कर भगवान गणपति मंदिर के समक्ष इसका विधिवत पूजा की. इस दौरान उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे गये. कुछ देर के लिए तो पुरानी जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया. पांच से 10 लाख तक के कोई वाहन मंदिर के समीप लाया जाये तो उसे देखने के लिए कोई नहीं आता, लेकिन जब एक घोड़ा को लाकर यहां पर पूजा की गयी, तो लोगों की भीड़ लग गयी. चेतक व बादल के साथ अब पवन भी : रामानुज सिंह औरंगाबाद जिले में घोड़सवारी का शौक रखने वाले व्यक्तियों में जाने जाते हैं. पहले से इनके पास चेतक व बादल नाम का घोड़ा था. अब पवन नाम का घोड़ा भी उन्होंने खरीदा है. इनके अनुसार पवन नाम का घोड़ा दो साल का है और अभी इसकी गति प्रति घंटा 40 किमी है. घोड़ा को भगवान गणपति मंदिर के समीप पूजा करने के बाद वहां पर उपस्थित लोगों के बीच लड्डू भी बांटे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनपुर मेले से औरंगाबाद पहुंचा पवन
सोनपुर मेले से औरंगाबाद पहुंचा पवन(फोटो नंबर-26)कैप्शन- घोड़ा के साथ पुजा करते मालिक अनुज सिंह, प्रसाद बांटते लोग औरंगाबाद कार्यालय घोड़ा आज भी शान की सवारी है और औरंगाबाद में घोड़े की सवारी के शौकीन लोग आज भी घोड़ा खरीद रहे हैं और इसकी सवारी भी कर रहे हैं. बुधवार को सोनपुर मेले से खरीदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement