मिडिल स्कूल दधपा में दिखता है बाल संसद का काम फोटो नंबर- 30 चेतना सत्र में बाल संसद कुटुंबा (औरंगाबद). प्रखंड के मिडिल स्कूल दधपा में बाल संसद का कार्य सराहनीय है. यहां के बच्चे अपने पद की गरिमा को समझते हैं और अपने-अपने कार्य को करते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाल संसद के अधिकारी समय से पहले आकर स्कूल परिसर की सफाई करते हैं. प्रार्थना के बाद चेतना सत्र मे यहां बच्चों का विशेष रुचि है. प्रार्थना होते ही आज का विचार, प्रेरक प्रसंग के बाद संविधान की प्रस्तावना को सभी बच्चे एक स्वर में वाचन करते हैं. इसके साथ ही शिक्षा से संबंधित अखबार में छपी खबरों को सभी बच्चों को सुनाते है. सुबह ही देश दुनिया की खबरों से यहां के बच्चे रू-ब-रू होते है. अभियान गीत के साथ छोटे बच्चों का कविता वाचन भी यहां सुनने को मिलता है. प्रधानमंत्री रूबी कुमारी अपने पूरे मंत्रिमंडल के छात्रों को अपने कार्य में लगे रहने का हमेशा संदेश देती है. बाल संसद के नेतृत्व में स्कूल में खेल-कूद, क्विज, पेंटिंग भी करायी जाती है. बाल संसद के अधिकारी अपने से छोटे वर्ग के बच्चों को पढ़ने में सहयोग भी प्रदान करते हैं. बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद शाहु स्कूल अनुश्रवण के क्रम में बच्चो के प्रयास को देख कर बताया कि अन्य स्कूलों को दधपा स्कूल से सिख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रखंड का हर स्कूल के बाल संसद के छात्र अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने लगे तो शिक्षा में काफी सुधार होगा. हेडमास्टर धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि बाल संसद के सकारात्मक सहयोग मिलने से शैक्षणिक कार्य में काफी सहूलियत होती है. इसके साथ ही परिसर में स्वच्छता बना रहता है. चेतना सत्र के दौरान प्रतिदिन यहां परेड भी कराया जाता है. परेड के दौरान एक ड्रैस में बच्चों की पंक्ति काफी आकर्षक भी दिखती है.
Advertisement
मिडिल स्कूल दधपा में दिखता है बाल संसद का काम
मिडिल स्कूल दधपा में दिखता है बाल संसद का काम फोटो नंबर- 30 चेतना सत्र में बाल संसद कुटुंबा (औरंगाबद). प्रखंड के मिडिल स्कूल दधपा में बाल संसद का कार्य सराहनीय है. यहां के बच्चे अपने पद की गरिमा को समझते हैं और अपने-अपने कार्य को करते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement