28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या

औरंगाबाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या छानबीन में पॉकेट से जनता दलयू का चुनावी कार्ड व 10वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र हुआ बरामद गले में रस्सी का दाग, शव की पहचान में जुटी पुलिस (लीड) फोटो नंबर-8,9, परिचय-शव का पंचनामा करते दारोगा आरके सिंह, लगी भीड़औरंगाबाद (ग्रामीण).औरंगाबाद से होकर गुजरी राष्ट्रीय राज मार्ग -दो […]

औरंगाबाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या छानबीन में पॉकेट से जनता दलयू का चुनावी कार्ड व 10वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र हुआ बरामद गले में रस्सी का दाग, शव की पहचान में जुटी पुलिस (लीड) फोटो नंबर-8,9, परिचय-शव का पंचनामा करते दारोगा आरके सिंह, लगी भीड़औरंगाबाद (ग्रामीण).औरंगाबाद से होकर गुजरी राष्ट्रीय राज मार्ग -दो पर एक अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात की है. बुधवार की अहले सुबह एनएचआइ के एंबुलेंस द्वारा सड़क पर पड़े शव को उठा कर सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने में कार्यरत दारोगा आरके सिंह पहुंचे और छानबीन की. जांच पड़ताल के दौरान उसके पैंट के पॉकेट से जनता दलयू का चुनावी कार्ड और 10वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र बरामद हुआ. शरीर को टटोलने के दौरान पुलिस ने उसके गले में रस्सी का दाग पाया, जिससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या गले में फांस देकर की है. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है. नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर पहचान के लिए नगर थाने में रखा है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. आसपास के थानों के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण इलाकों में सूचना भेजी गयी है. पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. अगर पहचान नहीं हुई तो 72 घंटे के बाद दाह संस्कार कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें