पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पांच साल से भटक रही विधवाफोटो नंबर-14, परिचय- इंद्रमणी कुंवर रफीगंज, (औरंगाबाद)मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण एक महादलित महिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के महादलित बस्ती में रहनेवाली इंद्रमणी कुंवर का पति योगी भुइंया का देहांत पांच वर्ष पूर्व हो गया था. इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय में मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, अब तक नगर पंचायत कर्मियों द्वारा प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया गया. इससे महिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित है. मजदूरी कर पेट भरनेवाली महिला के सामने कोई भी सहारा नहीं है. इंद्रमणी कुंवर का कहना है कि नगर पंचायत में कई बार बुलाया गया. लेकिन, कुछ न कुछ बहाना बना कर दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता रहा. इस संबंध में राजद नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि मिट्टी एवं पुआल से बनी झोंपड़ी में ये लोग रहते हैं. इस पर पर नगर पंचायत द्वारा टैक्स बांधा गया है. टैक्स की राशि इतनी है कि अपना घर भी महिला बेच दे तो भी टैक्स नहीं चुका सकती. टैक्स नहीं देने के कारण मृत्यु प्रमाणपत्र नगर पंचायत से निर्गत नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर लालदेव यादव ने बताया कि ऐसा मामला मेरे सामने नहीं आया है. त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पांच साल से भटक रही विधवा
पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पांच साल से भटक रही विधवाफोटो नंबर-14, परिचय- इंद्रमणी कुंवर रफीगंज, (औरंगाबाद)मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण एक महादलित महिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के महादलित बस्ती में रहनेवाली इंद्रमणी कुंवर का पति योगी भुइंया का देहांत पांच वर्ष पूर्व हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement