22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं के बन रहे रंगीन पहचान पत्र (सात खबर)

मतदाताओं के बन रहे रंगीन पहचान पत्र (सात खबर) दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय दाउदनगर व सहज वसुधा केंद्र भखरूआं तिवारी मुहल्ला में सीएसी के माध्यम से रंगीन इपिक बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. सहज वसुधा केंद्र चलानेवाले रामकिशोर उर्फ डब्लू तिवारी ने बताया कि मतदाताओं के रंगीन पहचान पत्र बनाये जा रहे है. […]

मतदाताओं के बन रहे रंगीन पहचान पत्र (सात खबर) दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय दाउदनगर व सहज वसुधा केंद्र भखरूआं तिवारी मुहल्ला में सीएसी के माध्यम से रंगीन इपिक बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. सहज वसुधा केंद्र चलानेवाले रामकिशोर उर्फ डब्लू तिवारी ने बताया कि मतदाताओं के रंगीन पहचान पत्र बनाये जा रहे है. साथ ही त्रुटियों को भी दूर किया जा रहा है. इसके साथ आधार कार्ड बनाने का कार्य भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि शून्य से पांच आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार ने एक टैबलेट भी प्रदान किया है.———————-शराब बंदी पर हर्ष व्यक्तदाउदनगर. महागंठबंधन सरकार द्वारा एक अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्णत: शराब बंदी की घोषणा को राजद महिला प्रकोष्ट की प्रदेश सचिव सरोज देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी ने इस सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है. कहा कि इससे जनता को काफी लाभ होगा. विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले का स्वागत किया है. —————————15 लोक शिक्षण केंद्रों की करें जांचदाउदनगर. साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव डाॅ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में हुई. प्रखंड सचिव ने लोक शिक्षण केंद्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रति माह 15 लोक शिक्षण केंद्रों की जांच कर प्रतिवेदन दे. पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर सभी तरह के पंजी संधारण व महत्वपूर्ण लोगों का संपर्क नंबर उपलब्ध रखने की हिदायत दी गयी. कहा गया कि सभी पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर वीटी व समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों की बैठक महीने में दो बार करवाना जरूरी है. ताकि अभियान को गति प्रदान किया जा सके. बैठक में योगेंद्र पासवान, भास्कर कुमार, जयविंद कुमार, सुनील कुमार, संजय ठाकुर, उपेंद्र सिंह, लालती कुमारी, ममता कुमारी, सीता कुमारी, गीता कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद थे. समाजसेवी के निधन पर जताया शोकदाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के पिलछी निवासी समाजसेवी 90 वर्षीय जगदीश नारायण सिंह का निधन हो गया. उन्होंने आजीवन समाज के विकास पर ध्यान दिया. वे आजीवन खादी भंडार के सदस्य रहे. उनके पौत्र संजय सिंह यादव के अलावे रामअनुग्रह नारायण सिंह, रजनीश कुमार ने बताया कि वे जीवन भर शिक्षा के बेहतरी के प्रति भी समर्पित रहे. लोगों ने निधन पर शोक जताया है.——————————51 गरीबों में बांटे कंबल दाउदनगर. पुराना शहर के वार्ड संख्या छह निवासी दिवंगत वीएलडब्ल्यू मुंद्रिका सिंह यादव को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. उनके पुत्र बिपिन बिहारी सिंह, विकास यादव, बिपुल कुमार ने 51 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया,कहा कि हर वर्ष उनके पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल बांटे जाएंगे.———————–प्रतियोगिता से बच्चों का बढ़ता है ज्ञान दाउदनगर. कृष्णा कोचिंग इंस्टीट्यूट सह ताराहाट कंप्यूटर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. छात्रों के बीच क्रिकेट व छात्राओं के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. इसके बाद छात्रों के विजेता टीम के साथ शिक्षकों की टीम ने भी मैच खेला, जिसमें शिक्षकों की टीम 21 रन से विजयी रही. छात्राओं की बैडमिंटन मैच में मॉर्निंग बैच की 10वीं की छात्रा नगमा खातून व नौवीं की छात्रा तलत प्रवीण विजयी रही. वहीं इवनिंग बैच की छात्रा संध्या कुमारी व श्वेता कुमारी उपविजेता घोषित की गयी. क्रिकेट मैच के विजेता टीम के कप्तान सुमित कुमार व उपविजेता टीम के कप्तान मोहम्मद मुस्ताक को पुरस्कृत किया गया. निदेशक मदन कुमार ने पुरस्कार देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है. मौके पर जितेंद्र कुमार, संजय तेजस्वी, रोहित कुमार, सौरभ राज प्रमुख रूप से मौजूद थे.———————किसान संघर्ष समिति ने की बैठकदाउदनगर. किसान संघर्ष समिति की बैठक माली टोला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में यमुना प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल निर्माण से संबंधित चर्चा की गयी. समिति के अध्यक्ष के अलावे महासचिव लक्ष्मण चौधरी द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि सोननदी से एनएच-98 तक बनने वाले रोड में अधिग्रहण की जानेवाली जमीन के प्रकाशन पर आपति व्यक्त करते हुए कहा गया कि कुछ किसानों की जमीन विधिवत रूप से उनकी होते हुए भी उनका नाम प्रकाशन नहीं किया गया है. जबकि ऐसे किसानों का जीविका का वही जमीन साधन मात्र है. आरोप लगाया गया कि अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान किया जा रहा है. समिति ने मांग की कि रोड में जानेवाली जमीन का गजट सही तरीके से प्रकाशित कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें