28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलर्स मालिक गिरफ्तार

कुटुंबा (औरंगाबाद) : औरंगबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ पर स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुए लूटकांड को लेकर पुलिस ने दाउदनगर बाजार में छापेमारी की है. मां ज्वेलर्स दुकान के मालिक सुरेंद्र कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार की शाम को नवीनगर के पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार, अंबा के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) : औरंगबाद-डालटेनगंज मुख्य पथ पर स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुए लूटकांड को लेकर पुलिस ने दाउदनगर बाजार में छापेमारी की है. मां ज्वेलर्स दुकान के मालिक सुरेंद्र कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बुधवार की शाम को नवीनगर के पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार, अंबा के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व दाउदनगर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दल बल के साथ मिल कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लूट का कोई समान बरामद नहीं किया गया, लेकिन लूट का माल खपाने के आरोप में दुकान संचालक सुरेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया गया है.

अंबा थानाध्यक्ष का कहना है कि सुरेंद्र कश्यप कांड संख्या 54/13 के आरोपित थे और उन पर चोरी के सामान की खरीदारी करने का आरोप लगाया गया था. लूट का खुलासा तब हुआ था, जब मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का 43 लाख रुपया लूट मामले में गिरफ्तार लुटेरों में से एक राकेश गिरि उर्फ भीम गिरि ने पुलिस के समक्ष व्यवसायी लूट कांड का जिक्र किया था.

राकेश गिरि ने कहा था कि स्वर्ण व्यवसायी से लूटा हुआ समान दाउदनगर के एक दुकान में बेचा गया था. गौरतलब है कि गत दिनों अंबा के अनिष्क ज्वेलर्स के संचालक रवि कुमार अपनी दुकान बंद कर आभूषणों के साथ अपने घर जा रहे थे.

इसी क्रम में अज्ञात लुटेरों ने चिल्हकी हाइस्कूल के समीप शस्त्रों का भय दिखा कर थे. इस मामले में व्यवसायी द्वारा अंबा थाना में कांड संख्या 59/13 दर्ज करायी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच दाउदनगर के स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें