22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर 29 को

नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर 29 को औरंगाबाद कार्यालयमहाराणा प्रताप सेवा संस्थान के सौजन्य से नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर व चिकित्सकीय परामर्श शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में डाॅ पीके रैना पूर्व कैंसर सर्जन अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली, डाॅ अनामिका पूर्व कैंसर विशेषज्ञ महावीर कैंसर संस्थान पटना, डाॅ पुष्पेंद्र कुमार लैप्रोस्कोपिक सर्जन व निदेशक एसडी हाॅस्पिटल […]

नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर 29 को औरंगाबाद कार्यालयमहाराणा प्रताप सेवा संस्थान के सौजन्य से नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर व चिकित्सकीय परामर्श शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में डाॅ पीके रैना पूर्व कैंसर सर्जन अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली, डाॅ अनामिका पूर्व कैंसर विशेषज्ञ महावीर कैंसर संस्थान पटना, डाॅ पुष्पेंद्र कुमार लैप्रोस्कोपिक सर्जन व निदेशक एसडी हाॅस्पिटल औरंगाबाद इस शिविर में कैंसर बीमारी की जांच और परामर्श देंगे. महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश नारायण सिंह ने बताया कि नि:शुल्क जांच शिविर एसडी हॉस्पिटल टिकरी रोड बाइपास में 29 नवंबर को लगेगा. उन्होंने बताया कि कोई भी कैंसर पीड़ित जो किसी अन्य चिकित्सक, संस्थान से अपना इलाज करा रहे हो, जिन्हें कैंसर का संदेह हो, मूत्राशय अथवा आंत में गांठ की शिकायत हो. महिलाएं जिन्हें असामान्य स्राव व रक्त स्राव हो रहा हो, स्तन अथवा शरीर के किसी भी भाग में गांठ प्रतीत हो रहा हो, अपच या कुछ भी खाद्य पदार्थ निगलने में कठिनाई हो रहा हो, खांसी या आवाज के स्वर बैठ गये हो, मस्सा व तिल में बदलाव प्रतीत हुआ हो,अचानक वजन में कमी या स्वत: रक्त स्राव या त्वचा पर काले व नीले रंग का दाग प्रतीत हो रहा हो, संबंधी लोगों का जांच नि:शुल्क शिविर में किया जायेगा. संस्था के सचिव अनिल कुमार, सदस्य रामराज सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें