27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवे पर लगीं होर्डग्सिं, प्रशासन बेफक्रि – (लीड)

हाइवे पर लगीं होर्डिंग्स, प्रशासन बेफिक्र – (लीड) हाइवे-98 व दाउदनगर-गया रोड में बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाने के लिए खड़े किये गये हैं फ्रेमस्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को होर्डिंग्स लगानेवाले प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों की जानकारी नहीं फोटो नंबर-9,10 – औरंगाबाद शहर जाने की दिशा में एनएच-98 पर लगीं होर्डिंग्स, दाउदनगर-गया रोड स्टेट हाइवे पर लगा […]

हाइवे पर लगीं होर्डिंग्स, प्रशासन बेफिक्र – (लीड) हाइवे-98 व दाउदनगर-गया रोड में बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाने के लिए खड़े किये गये हैं फ्रेमस्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को होर्डिंग्स लगानेवाले प्रतिष्ठानों व व्यक्तियों की जानकारी नहीं फोटो नंबर-9,10 – औरंगाबाद शहर जाने की दिशा में एनएच-98 पर लगीं होर्डिंग्स, दाउदनगर-गया रोड स्टेट हाइवे पर लगा होर्डिंग्स फ्रेम. प्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल)दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में हाइवे-98 (औरंगाबाद-पटना सड़क) पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगायी जा रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को यह जानकारी नहीं है कि ये होर्डिंग्स किसके द्वारा लगायी जा रही हैं. औरंगाबाद-पटना सड़क व दाउदनगर-गया रोड (स्टेट हाइवे) है. करीब 10 दिन पहले एनएच-98 पर औरंगाबाद जाने की दिशा में यात्री विश्रामालय के पास, दाउदनगर बाजार रोड स्थित नहर पुल के पास, भखरूआ मोड़ पर और दाउदनगर-गया रोड में होर्डिंग्स लगाने के फ्रेम लगागये गये हैं. बाकी फ्रेमों पर तो किसी कंपनी की होर्डिंग्स नहीं लगी है, लेकिन औरंगाबाद जाने की दिशा में एनएच-98 पर औरंगाबाद की एक चक्की आटा कंपनी की होर्डिंग्स लगी. पूछे जाने पर आसपास के दुकानदारों ने बताया कि खुद को विज्ञापन एजेंसी से जुड़े होने की बात कह कर कुछ लोगों ने बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स के फ्रेम लगा गये हैं. फ्रेम तैयार करने में भी सुरक्षा के मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है. होर्डिंग्स के फ्रेम से मात्र दो फुट की ऊंचाई से हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है. सबसे पहले भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए लगभग 10 दिन पहले प्रशासनिक पदाधिकारियों से होर्डिंग्स के फ्रेमों को को हटाने का अनुरोध किया था. श्री तिवारी का कहना था कि हाइवे पर नियमानुसार किसी प्रकार की होर्डिंग नहीं लगनी चाहिए, क्योंकि बड़ी होर्डिंग्स लगने से सड़क का कुछ हिस्सा प्रभावित हो जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. लेकिन, इस दिशा में अब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये होर्डिंग्स किसकी अनुमति पर किस एजेंसी द्वारा हाइवे पर लगायी जा रही हैं.मुखिया ने दी है अनुमति भखरूआ मोड़ का इलाका तरारी पंचायत में आता है. पंचायत की मुखिया निर्मला सिन्हा के प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि मुखिया ने होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी है. लेकिन, जब उनसे हाइवे पर होर्डिंग लगाने की बात पूछी गयी, तो उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में पांच होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दी गयी है. जब बीडीओ अशोक प्रसाद से पूछा गया कि क्या हाइवे पर होर्डिंग लगाने का अनुमति देने का अधिकार मुखिया को है, तो उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन किया जायेगा. एसडीओ ने माना-होर्डिंग्स हैं अवैधइस संबंध में एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाया जाना अवैध है. उसे हटाने का निर्देश दाउदनगर सीओ को दिया गया है. यह भी जांच की जायेगी कि किसकी अनुमति से होर्डिंग्स लगायी जा रही हैं.होर्डिंग्स हटाने में पुलिस करेगी सहयोगथानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हाइवे पर होर्डिंग्स लगाना अवैध है. अगर दाउदनगर सीओ द्वारा होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई शुरू की जाती है, तो वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस इस अभियान में सहयोग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें