ट्रेनों का किराया बढ़ने पर युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद (नगर)पैसेंजर ट्रनों में न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये किये जाने के विरोध में रविवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शहर में प्रदर्शन किया. मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से महंगाई में काफी इजाफा हुआ है. हर सामान पर दिन प्रतिदिन दाम बढ़ रहे हैं. इस महंगाई को रोकने के बजाये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी कहते थे कि केंद्र में सरकार बनते ही लोगों के अच्छे दिन आयेंगे. लेकिन अच्छे दिन के बजाये आज देशवासियों को बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से अब जनता ऊब चुकी है. ट्रेन से लेकर बस का भी किराया बढ़ा दिया गया है. इससे लोग काफी परेशान है. सल्लू ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर बढ़ती महंगाई को नहीं रोकी गयी तो देश भर में चक्का जाम कर आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर प्रकाश, राहुल, दीपक, पिंटू, अजय, बिटू, परमजीत, बब्लू, राजेश, अनुज, सोनू आदि उपस्थित थे.
Advertisement
ट्रेनों का किराया बढ़ने पर युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
ट्रेनों का किराया बढ़ने पर युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद (नगर)पैसेंजर ट्रनों में न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये किये जाने के विरोध में रविवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शहर में प्रदर्शन किया. मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement