27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन निबंधन में फर्जीवाड़ा की शिकायत

जमीन निबंधन में फर्जीवाड़ा की शिकायत औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद में जमीन निबंधन में फर्जीवाड़ा बदस्तूर जारी है. देव प्रखंड के रतनुआ गांव में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. महादलित महिला सोना देवी से गांव के सहराज यादव ने मकान को सिर्फ जमीन दिखा कर रजिस्ट्री करा लिया है. सोना देवी के पुत्री […]

जमीन निबंधन में फर्जीवाड़ा की शिकायत औरंगाबाद (नगर) औरंगाबाद में जमीन निबंधन में फर्जीवाड़ा बदस्तूर जारी है. देव प्रखंड के रतनुआ गांव में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. महादलित महिला सोना देवी से गांव के सहराज यादव ने मकान को सिर्फ जमीन दिखा कर रजिस्ट्री करा लिया है. सोना देवी के पुत्री सत्येन्द्र चौधरी, चंद्रदीप चौधरी, नागा चौधरी, कन्हाई चौधरी व अरविंद चौधरी ने जिला अवर निबंधन से लिखित शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि खरकनी पंचायत के रतनुआ गांव में अवस्थित सवा तीन डिसमिल जमीन पर दो पक्का व दो खपरैल कमरों के अलावा एक छपरयुक्त कमरे बने हैं. पर क्रय कर्ता ने केवाला में मकान का जिक्र न करा कर सिर्फ कृषि युक्त जमीन दिखा कर केवाला करा लिया है. इससे स्टांप शुक्ल की चोरी हुई है. मां को बेवकूफ बनाकर केवाला करा लिये जाने के बाद हम सब भाई बेघर हो गये हैं. सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि हमलोगों ने अंचल अधिकारी देव से भी लिखित शिकायत देकर जांच व कार्रवाई होने तक दाखिल खारिज नहीं करने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें