बच्चों के भविष्य संवारने में माता-पिता व शिक्षक की भूमिका अहम (फोटो नंबर-24,25) परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते विद्यालय के निदेशक,प्रशासक व अन्य , कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बच्चे औरंगाबाद (ग्रामीण) लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल समूह के क्लब रोड स्थित लार्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के किड्स वैली सभागार में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन लार्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा व सीनियर विद्यालय के प्रशासक सुनील कुमार ने दीप जला कर किया. इस मौके पर निदेशक ने संबोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे अपनी विशिष्ट प्रतिभा लेकर पैदा होता है. आवश्यकता इस बात की होती है कि स्कूल के शिक्षक व अभिभावक दोनों मिल कर उसकी छिपी प्रतिभा को उजागर करें. वस्तुत: प्रथम पाठशाला घर ही होता है और प्रथम गुरु माता-पिता ही होते हैं. बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने में माता-पिता व शिक्षक की अहम भूमिका होती है. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों व शिक्षकों द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. प्रशासक सुनील कुमार ने नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया. उन्होंने नेहरू के जीवन से संबंधित कई संस्मरणों का उल्लेख किया और छात्रों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व बालवृंद उपस्थित थे. नन्हे-मुन्हे तथा आओ मिल कर पेड़ लगाये जैसे पर्यावरण गीत की प्रस्तुति देख कर दर्शक भाव विभोर होकर बच्चों का हौसला बुलंद किया. कार्यक्रम की देखरेख विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा ने की.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों के भवष्यि संवारने में माता-पिता व शक्षिक की भूमिका अहम
बच्चों के भविष्य संवारने में माता-पिता व शिक्षक की भूमिका अहम (फोटो नंबर-24,25) परिचय- कार्यक्रम का उदघाटन करते विद्यालय के निदेशक,प्रशासक व अन्य , कार्यक्रम की प्रस्तुति देते बच्चे औरंगाबाद (ग्रामीण) लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल समूह के क्लब रोड स्थित लार्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के किड्स वैली सभागार में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement