औरंगाबाद (नगर) : प्रदेश भाजपा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने गोह व ओबरा प्रखंड के मंडल समिति की सूची जारी की है. इसमें डॉ अनिल शर्मा को गोह का प्रखंड अध्यक्ष बनाया है.
वहीं, जगत नारायण पांडेय, राजदेव शर्मा, रणविजय कुमार, सुदर्शन रजक, निर्मला देवी, चिंता देवी को उपाध्यक्ष, दीनानाथ चंद्रवंशी, गौतम शर्मा को महामंत्री, युगल किशोर सिंह, संतोष कुमार, रघुपत चौहान, तालकेश्वरी देवी, वैजयंती देवी, मिनू गौड़ को मंत्री तथा योगेंद्र प्रसाद योगी को कोषाध्यक्ष बनाया है.
ओबरा प्रखंड में केदार सिंह को अध्यक्ष बनाया है. यहां शिवजनम सिंह, जमींदार पासवान, सुनील कुमार शर्मा, वशिष्ठ मुनि पांडेय, अंजू देवी, उषा देवी को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र मेहता, जितेंद्र पांडेय को महामंत्री, विनोद नाग, वरुण पांडेय, संतोष गुप्ता, बिंदा देवी, पुष्पा देवी, चंदा देवी को मंत्री व पप्पू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है.
उल्लेखनीय है कि जब चार माह पहले संगठन का चुनाव किया जा रहा था, तब गोह व ओबरा में कमेटी गठन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद कमेटी का गठन नहीं हो पाया था. जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने इससे संबंधित रिपोर्ट प्रदेश कमेटी को भेजा था. वहां से निर्देश मिलते ही कमेटी का गठन कर लिया गया.