21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक निकाह में 14 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

सामूहिक निकाह में 14 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथसाभ जीनें की खायी कसमें(फोटो नंबर-26,27,29)कैप्शन- निकाह करते दूल्हा, निकाह समारोह में उपस्थित लोग, उपहार के लिए रखा सामान (लीड) औरंगाबाद (नगर)सामाजिक संस्था इसलामी बढ़ते कदम द्वारा रविवार को सामूहिक निकाह समारोह 2015 का आयोजन किया गया. इसमें 14 जोड़े लड़के-लड़कियों का निकाह हुआ. सामूहिक निकाह […]

सामूहिक निकाह में 14 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथसाभ जीनें की खायी कसमें(फोटो नंबर-26,27,29)कैप्शन- निकाह करते दूल्हा, निकाह समारोह में उपस्थित लोग, उपहार के लिए रखा सामान (लीड) औरंगाबाद (नगर)सामाजिक संस्था इसलामी बढ़ते कदम द्वारा रविवार को सामूहिक निकाह समारोह 2015 का आयोजन किया गया. इसमें 14 जोड़े लड़के-लड़कियों का निकाह हुआ. सामूहिक निकाह समारोह में 14 जोड़े दूल्हे- दुल्हन ने एक साथ एक-दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर साथ निभाने की कसमें खायीं. संस्था द्वारा यह सामूहिक निकाह समारोह लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया गया. मदरसा इस्लामिया परिसर में आयोजित इस निकाह समारोह में जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, कांग्रेस के संरक्षक यमुना सिंह के अलावे शहर के कई बुद्धिजीवी व गण्यमान्य लोग शामिल हुए. बच्चे व महिलाओं की भीड़ भी निकाह देखने के लिए उमड़ पड़ी थी. कार्यक्रम में सैयद मोहम्मद अतहर हुसैन उर्फ मंटू, मोहम्मद दायम, जहीर अहसन आजाद, महफूज आलम, अमिर इदारा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सामाजिक दायित्वों को निभा रहा संस्थासामूहिक निकाह के दौरान जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि संस्था इसलामी बढ़ते कदम अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रहा है. जो अपने आप में काफी सराहनीय है. आपके कर्म से इश्वर काफी खुश होते हैं, जो भी कुछ मिलता है यही रह जाता है. ऐसे कार्यक्रम से जन्नत की प्राप्ति होती है. यही नहीं इससे समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि दहेज प्रथा से संबंधित कानून सरकार द्वारा बनायी गयी है. जब घरों में बेटी का जन्म होता है तो उसे लोग बोझ मानते है, लेकिन ऐसा नही है. समाज में इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिये, ताकि लोग दहेज प्रथा से ऊपर उठकर अपने बेटा-बेटी की शादी कर सके. जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है. मुसलिम समुदाय द्वारा जो इस तरह का निकाह का कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. इधर, संस्था के लोगों ने कहा कि मुसलिम समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब घरों से ताल्लुक रखने वाले लड़के व लड़कियों की शादी कराने में अभिभावक असमर्थ होते हैं, वैसे लोग इस सामूहिक निकाह समारोह से लाभांवित होते हैं. उन्होंने कहा कि संस्था अपने कार्यों से समाज को एक संदेश दे रहा है. लोग मिलजुल कर समाज में रहें, भेदभाव न बरतें, छोटा-बड़ा सभी को समान रूप से देखें तो बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होगा. इस मौके पर अफताब राणा, जदयू नेता ज्ञानेश्वर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. निकाह के बाद सौगात की भरमार : निकाह के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों को संस्था द्वारा उपहार दिये गये. नये जीवन की शुरुआत के लिए जिन सामान की आवश्यकता होती है, संस्था द्वारा लगभग वे सारे सामान नवविवाहितों को उपहार स्वरूप दिये गये. नये कपड़े, रसोई सामग्री, बरतन, गोदरेज, पलंग, कुरसी, सिलाई मशीन सहित कई अन्य जरूरी सामान संस्था द्वारा उपहार स्वरूप दिये गये. इसकी सभी ने प्रशंसा की. शबनम को लेने हरियाणा से आया सलमान सामूहिक निकाह समारोह में जहां एक ओर औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों व आसपास के जिले के दुल्हे-दुल्हिन एक दूजे के बंधन में बंधे, वहीं आजाद नगर औरंगाबाद की रहने वाली शबनम परवीण से शादी रचाने हरियाणा के बुराका तहसील हथीन जिला पलबल के सलमान खान अपनी बारात लेकर सामूहिक निकाह में पहुंचे. सामूहिक निकाह में बुधौल कासमा औरंगाबाद की सुफैदा खातून की निकाह नरौला थाना ओबरा के सेराजुद्दीन शाह के साथ निकाह हुई. वहीं गठौली थाना बारूण की हसबुन खातून का निकाह बाराडिह थाना रोहतास के कलीम से, डुमरांव थाना बांकेबाजार चंदा परवीण का निकाह अपने गांव के ही जसीम से, गेवाल बिगहा थाना रफीगंज हसीना खातून का निकाह सिघांड़ा थाना दुल्हिन बाजार के राजा शाह से, धनांव थाना कासमा हाजदा खातून का निकाह गेवाल बिगहा थाना रफीगंज के मोहम्मद आजाद शाह से, गेवाल बिगहा थाना रफीगंज रानी खातून का निकाह सरैया थाना मदनपुर के मोहम्मद सरफराज से, गेवाल बिगहा की सबरून खातून का मीरगंज गांव के जब्बार शाह से, सरैया की तब्बसुम की वस्जीत नीमा के मोहम्मद खालिद से, वाजितपुर की यासमीन खातून का धंधवा के मोहम्मद नसीरूद्दीन से, अलीनगर आसमा खातून का पने गांव के ही सोनू शाह से, कलामी मुहल्ला शाहीन परवीण का शारो मुहल्ला गया के मोहम्मद सहजादा से, बहुरिया वर्मा गांव की रोखसाना खातून का विक्रम रोहतास के गुड्डू शाह से, गुलजार बाग की रूबीना खातून का भेड़िया गांव के रिंकू शाह से निकाह हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें