Advertisement
जिले भर में पूजे गये भगवान चित्रगुप्त
औरंगाबाद (नगर) : जिले में शुक्रवार को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के बीच चित्रगुप्त पूजा संपन्न हुआ. शहर के बिराटपुर स्थित चित्रगुप्त सामुदायिक भवन, सत्येन्द्र नगर, श्रीकृष्ण नगर, शाहपुर, क्लब रोड, कर्मा रोड, सिंचाई कॉलोनी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के चित्रांश परिवारों ने भगवान की पूजा-अर्चना की. अंबा (औरंगाबाद) प्रतिनिधि के अनुसार, अंबा […]
औरंगाबाद (नगर) : जिले में शुक्रवार को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के बीच चित्रगुप्त पूजा संपन्न हुआ. शहर के बिराटपुर स्थित चित्रगुप्त सामुदायिक भवन, सत्येन्द्र नगर, श्रीकृष्ण नगर, शाहपुर, क्लब रोड, कर्मा रोड, सिंचाई कॉलोनी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के चित्रांश परिवारों ने भगवान की पूजा-अर्चना की.
अंबा (औरंगाबाद) प्रतिनिधि के अनुसार, अंबा प्रखंड क्षेत्र के खैरा, जगदीशपुर, रेवरिया, रसलपुर, हरदाता, पथरा ,परसा, शंकरपुर, तेलहारा ,अंबा ,रिसयिप व झरहा आदि कई गांवों
में कायस्थ परिवार द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा की गयी. इस दौरान कलम-दवात की पूजा की गयी. शास्त्रों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त व्यक्ति के जीवन के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं.
हरदता के भुनेश्वर प्रसाद सिन्हा, मृत्युंजय सिन्हा, मंजु सिन्हा आदि ने बताया कि चित्रगुप्त महाराज के वंशज में कायस्थ परिवार आता है. चित्रगुप्त पूजा का मुख्य प्रसाद अदरक व गुड़ होता है. पूजा करने के बाद लोग इस दिन कलम और दवात का उपयोग नहीं करते है. अगले दिन सुबह हवन कर विसर्जन के बाद लेखनी का कार्य शुरू की जाती है.
ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, खरांटी गांव में शुक्रवार को चित्रगुप्त पूजा पर प्रकाश रंजन उर्फ चिंटू के नेतृत्व में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कथा वाचन किया गया. इस पूजा में कायस्थ परिवार के लोग शामिल हुए. कायस्थ समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पंडित दयानंद द्विवेदी ने बताया कि कायस्थ समुदाय के लोग कलम व दवात की पूजा की. इस मौके पर आयुष रंजन, निशी देवी सहित कायस्थ समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement