महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़नवीनगर (औरंगाबाद)लक्ष्मी पूजा के एक दिन पहले नवीनगर शहर के पुरानी धर्मशाला के समीप महादेव मंदिर में हनुमान जयंती समारोह मनाया गया. आचार्य रवींद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित समारोह में मंदिर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया था. लगभग 50 वर्ष पहले नवीनगर निवासी रामेश्वर लाल द्वारा निर्मित इस मंदिर में दक्षिण वरदायनी हनुमान जी के अलावे मां भगवती, भगवान श्री गणेश, कार्तिक जी, नंदीश्वर की प्रतिमा स्थापित है. मंदिर परिसर के बीच में स्थापित शिवलिंग की विशेषता यह है कि इसमें मनोकामना पूरक कुबेर जी का चक्र निहित है. आचार्य ने बताया कि शरद पूर्णिमा 26 अक्तूबर से मंदिर प्रांगण में अनवरत दो अखंड दीप अनवरत प्रज्वलित है. जन कल्याण के लिए पूजन विधि के दौरान एक ओर जहां पंचमुखी हनुमंत कवच मंत्र का लगातार उच्चारण विद्वान पंडितों द्वारा किया जाता रहा. दूसरी ओर हनुमान चालीसा का पाठ व ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा लगातार 12 घंटे तक श्लोक का उच्चारण किया गया. स्वाति नक्षत्र मेष लगन में हनुमानजी का अभिषेक कार्यक्रम व शाम में मंगल दीप और गला महाआरती से संपूर्ण मंदिर परिसर में प्रकाश की ज्योत से जगमगा उठा. महाआरती के दौरान सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु का हुजूम उमड़ा हुआ था. पूजा-अर्चना के दौरान सवा मन लड्डू का भोग लगाया गया और महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान कामता प्रसाद, अरुण अग्रवाल, राजेश्वर प्रसाद, संतन सिंह, मधुसूदन पांडेय उपस्थित थे.
Advertisement
महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़नवीनगर (औरंगाबाद)लक्ष्मी पूजा के एक दिन पहले नवीनगर शहर के पुरानी धर्मशाला के समीप महादेव मंदिर में हनुमान जयंती समारोह मनाया गया. आचार्य रवींद्र पांडेय की देखरेख में आयोजित समारोह में मंदिर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया था. लगभग 50 वर्ष पहले नवीनगर निवासी रामेश्वर लाल द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement