ईश्वर की पूजा कर गये मतगणना स्थल औरंगाबाद (ग्रामीण)रविवार को विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के लिए खुशी व गम का दिन साबित हुआ. सुबह-सुबह प्रत्याशियों ने मतगणना स्थल जाने के पहले ईश्वर की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. रफीगंज से चुनाव लड़े लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने रविवार की सुबह अपने पैतृक गांव कमात में अपने ही घर के प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा मिला है.औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े आनंद शंकर ने अपने घर के समीप शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया. आनंद शंकर ने कहा कि ईश्वर के प्रति उनकी आस्था बचपन से ही है. हमेशा उनका आशीर्वाद मिला है और मिलेगा. जनता जनार्दन का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, जिसका आभारी हूं. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह, बसपा प्रत्याशी मंजु देवी, गोह के निर्दलीय प्रत्याशी संजीत शर्मा ने भी ईश्वर की पूजा कर मतगणना स्थल की ओर रवाना हुए.सबसे पहले पहुंचे प्रमोद मतगणना प्रारंभ होने के पहले ही प्रत्याशियों का मतगणना स्थल पहुंचना शुरू हो गया था .सबसे पहले रफीगंज से चुनाव लड़ रहे लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह पहुंचे. कुछ ही देर में जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, ओबरा से चुनाव लड़ रहे सोम प्रकाश सिंह, राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार, रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा पहुंचे.निर्धारित समय से शुरू हुई मतगणनाऔरंगाबाद शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना निर्धारित समय आठ बजे से प्रारंभ हुई. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कंवल तनुज मतगणना प्रारंभ होने से काफी पहले ही मतगणना स्थल पहुंच चुके थे. पुलिस अधीक्षक बाबू राम के साथ शासन प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मतगणना स्थल पर मौजूद थे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ हुई. इसके बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती प्रारंभ हुईं. पहले राउंड में एनडीए को बढ़त विधानसभा चुनाव की मतगणना में औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में पहले राउंड में एनडीए को बढ़त मिली. छह में पांच पर एनडीए ने पहले चक्र में बढ़त हासिल की, जबकि एक सीट पर महागंठबंधन को बढ़त मिली. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से हम प्रत्याशी संतोष कुमार, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण वर्मा व गोह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने पहले चक्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में महागंठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को पहले राउंड में पछाड़ा. दूसरे चक्र में चार पर महागंठबंधन ने बढ़ायी बढ़त दूसरे चक्र की मतगणना में महागंठबंधन ने एनडीए को पछाड़ा. गोह से जदयू, ओबरा से राजद, औरंगाबाद से कांग्रेस व रफीगंज से जदयू प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे कर दिया. नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व कुटुंबा से हम के प्रत्याशी महागंठबंधन प्रत्याशी से बढ़त बनाये रखे.
Advertisement
ईश्वर की पूजा कर गये मतगणना स्थल
ईश्वर की पूजा कर गये मतगणना स्थल औरंगाबाद (ग्रामीण)रविवार को विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के लिए खुशी व गम का दिन साबित हुआ. सुबह-सुबह प्रत्याशियों ने मतगणना स्थल जाने के पहले ईश्वर की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. रफीगंज से चुनाव लड़े लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने रविवार की सुबह अपने पैतृक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement