27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान कटाई कर किया उत्पादन आकलन

धान कटाई कर किया उत्पादन आकलन (फोटो नंबर-) औरंगाबाद (सदर) वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी पटना द्वारा गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के मछीआर बिगहा गांव में धान की कटाई करायी गयी. जानकारी देते हुए सोसाइटी के अमल राज ने बताया कि वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा पिछले तीन वर्षों से औरंगाबाद जिले के तीन प्रखंड मदनपुर, देव व […]

धान कटाई कर किया उत्पादन आकलन (फोटो नंबर-) औरंगाबाद (सदर) वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी पटना द्वारा गुरुवार को मदनपुर प्रखंड के मछीआर बिगहा गांव में धान की कटाई करायी गयी. जानकारी देते हुए सोसाइटी के अमल राज ने बताया कि वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा पिछले तीन वर्षों से औरंगाबाद जिले के तीन प्रखंड मदनपुर, देव व बारुण के 22 गांवों में इरास परियोजना चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मछिआर बिगहा गांव में धान की सीधी बुआई करायी गयी थी. इसकी कटाई कर उत्पादन आकलन किया गया. इसमें प्रदर्शन प्रक्षेत्र में 59.3 क्यूसेक व कंट्रोल प्रक्षेत्र में 41.7 क्यूसेक प्रतिहेक्टेयर उपज की प्राप्ती हुई. जहां दूसरी प्रजातियो में सौ प्रतिशत धान की उपज पाने के लिए तीन से पानी पानी की आवश्यकता होती है. वहीं इरास द्वारा अनुसंशित तकनीक में सिर्फ एक से दो पटवन में समय पर अच्छी उपज प्राप्त होती है. साथ ही समय पर रबी फसल भी लगाया जा सकता है. इस मौके पर मदनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हंस कुमार अचल, कृषि वैज्ञानिक डाॅ नित्यानंद, घटराइन मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, प्रखंड प्रमुख उत्तम पासवान, अंकुर एनजीओ के प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह व किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम की देखरेख परियोजना प्रबंधक जॉन डिक्रूज ने की. मौके पर परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, एमआइएस जैकलीन मिका, ललन कुमार, विजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें