23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के वार्ड नंबर एक में फैली है गंदगी

नगर पर्षद के वार्ड नंबर एक में फैली है गंदगीसड़कों पर बह रहा नाली का पानी(फोटो नंबर-20,21)कैप्शन- खराब पड़े चापाकल, मुहल्ला में लगा कूड़ा का अंबार, बाकी नाम से औरंगाबाद (सदर)नगर पर्षद द्वारा शहर में विकास की स्थित से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए मंगलवार से ‘प्रभात खबर’ द्वारा वार्ड का हाल पेश किया […]

नगर पर्षद के वार्ड नंबर एक में फैली है गंदगीसड़कों पर बह रहा नाली का पानी(फोटो नंबर-20,21)कैप्शन- खराब पड़े चापाकल, मुहल्ला में लगा कूड़ा का अंबार, बाकी नाम से औरंगाबाद (सदर)नगर पर्षद द्वारा शहर में विकास की स्थित से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए मंगलवार से ‘प्रभात खबर’ द्वारा वार्ड का हाल पेश किया जा रहा है. वार्ड में सचमुच विकास हुए या घोर अनियमितता बरती गयी इसकी पोल खोलने के लिए पहले दिन वार्ड नंबर एक का जायजा लिया गया. इस क्रम में वार्ड नंबर एक में समस्याओं से संबंधित जानकारी लेने पहुंचा तो वहां विकास कि स्थिति बेहद गंभीर दिखी. इस वार्ड को देख कोई भी अनजान व्यक्ति यह कह सकता है कि वार्ड संख्या सिर्फ नाम का एक है, लेकिन काम के नाम पर शून्य है. वार्ड के लोगों की मानें तो यहां के पार्षद द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. पुरानी योजनाओं से बनी सड़क व नाली भी आधे-अधूरे हैं और बहुत सारे गलियों में नाली का पानी यूं ही सड़कों पर बह रहा है. कहीं-कहीं तो नालियों का पानी खेत में बहने के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. चापाकल भी खराब पड़े हैं और लोगों को नगर पर्षद द्वारा बनाये जा रहे शौचालय का भी लाभ नहीं मिला हैं. इस वार्ड के अंतर्गत जसोइया मुहल्ला, कन्हाई बिगहा, मिश्र बिगहा, कथरूआ, क्षत्रिय नगर, सत्येंद्र नगर का कुछ हिस्सा आता है. इन सभी मुहल्लों में घूम कर देखा जाये तो विकास का कार्य कहीं दिखता ही नहीं. नई योजनाओं में बिजली से जलने वाले लाइट के अलावे काफी कम संख्या में सोलर लाइट लगाये गये हैं. लोगों का कहना है कि इसके अलावे किसी तरह का कोई अन्य विकास कार्य नहीं कराया गया है. यहां तक कि नये योजना का सात लाख रुपये से नगर पर्षद में कोई संतोषजनक कार्य नहीं दिखता. वार्ड संख्या एक के वार्ड वासियों से जब उनके मुहल्ले में व्याप्त समस्याओं पर बात की गयी तो कई लोग अपनी बातों को रखने के लिये आगे आये और वार्ड में व्याप्त कई समस्याओं से अवगत कराया. गरीबों को नहीं मिला लाल कार्ड नगर पर्षद के सौजन्य से बनने वाले शौचालय का कोई अता-पता नहीं है. वार्ड पार्षद झांकने तक नहीं आते. मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहता है. सड़कों पर लोग अपने घर का कचरे फेकने पर विवश हैं. कहीं एक स्थायी जगह पर कूड़ादान नहीं दिया गया है. भोला सिंह, मुहल्लावासी एपीएल व बीपीएल की बात तो दूर गरीब लाभुकों को लाल कार्ड का भी लाभ नहीं मिला. रही बात सड़क व नाली बनाने की तो पांच-सात वर्ष पहले ही जो वार्ड में काम हुआ था, उसके बाद अब तक कोई काम नहीं हुआ है. साफ-सफाई करने वाले जब मुहल्ले में आते हैं तो हाथ-पैर जोड़ने पर भी सफाई नहीं की जाती है. ऐसे में कुछ जगह पर सफाई होती है और बाकी जगहों पर गंदगी छोड़ दिया जाता है.विफन ठाकुर, मुहल्लावासीवार्ड में सभी जगहों पर लाइट लगने थे. वार्ड पार्षद ने अपने खास लोगों को चेहरा पहचान कर उनके दरवाजे पर लाइट लगवाया गया,बाकी कई गलियों में अंधेरा पसरा रहता है. यहां तक कि बिजली का तार भी पूरे तरीके से मुहल्ले में नहीं लगे हैं. नाली का पानी बीच सड़क व फसल लगी खेतों मे बहता है. इसे लेकर आये दिन मुहल्ले में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. कारू यादव, मुहल्लावासीनगर पर्षद के लाखों रुपये का सिर्फ बंदरबांट वार्डों में हुआ है. वार्ड पार्षद मुंह देख कर काम कराते हैं. पुराने विकास कार्यों में सड़कें बनी, लेकिन सड़कों को जोड़ने वाली कई गलियों को जीर्णशिर्ण छोड़ दिया गया. स्थिति यह है कि उन गलियों में नाली का पानी जमा रहता है. मुहल्ले में विकास कार्य तो दूर गंदगी का अंबार लगा रहता है. ललन प्रसाद, मुहल्लावासीस्थानीय डीलर द्वारा 12 महीने के राशन के बजाय 10 महीने का ही राशन दिया जाता है. ये सब शिकायत वार्ड पार्षद नहीं सुनते. पहले के कराये कार्य को गिनाने में लगे रहते हैं. वार्ड में अब तक न तो किसी का इंदिरा आवास का लाभ मिला न ही शौचालय का. यहां तक कि सरकारी चापाकल व मुहल्ले में लगने वाले लाइटों से भी लोग वंचित हैं. लखन साव, मुहल्लावासीकराया जा रहा पीसीसी वार्ड नंबर एक के वार्ड पाषर्द सत्येंद्र पासवान से वार्ड के लोगों की शिकायत पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वार्ड में विकास कार्य किये गये हैं. कई मुहल्ले में पीसीसी व नाली निर्माण के साथ सोलर लाइट लगाये गये हैं. योजनाओं का भरपूर लाभ लोगों तक पहुंचाया गया है. पूर्व में नगर पर्षद द्वारा 20 लाख रुपये से सड़क व नाली निर्माण कराया गया, इसके अलावे 20 सोलर लाइट लगाये गये हैं. साथ ही नयी योजना के तहत सात लाख रुपये से मिश्र बिगहा में पीसीसी का कार्य कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें