औरंगाबाद (नगर) : सरकार के निर्देश पर सरकारी विभाग में कार्य करने वाले लोक सेवकों को भ्रष्टाचार से मुक्त रहने से लेकर सोमवार को शपथ दिलायी गयी. समाहरणालय में जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी.
इस दौरान कहा कि सरकार ने 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनायी जा रही है. सरकार की नीति है कि सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनायी जा रही है.
सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलायी.
अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राजीव रोशन ने अधिकारियों को शपथ दिलायी. जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने सभी कर्मचारियों को रिश्वत न लेने का संकल्प दिलाया.