मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर-कासमा सड़क बनने के पांच साल बाद भी टूटने लगी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है. राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-दो मदनपुर से कासमा की दूरी मात्र 18 किलोमीटर है.
लेकिन वाहन से जाने में घंटों समय लगता है. उक्त सड़क से मदनपुर थाना क्षेत्र एवं सलैया थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों का आना -जाना होता है. फिर भी स्थानीय पदाधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता भोला खां, नेयाज, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान व नागेंद्र यादव की माने तो आज से चार माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलैया आये थे तब सड़क के गड्ढे में मिट्टी की भराई की गयी थी जो बरसात के पानी में बह गया. अब सिर्फ गड्ढे ही दिखते हैं.