स्कूल प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन प्राथमिक स्कूल ढूंढा में कुव्यवस्था आरोप लगा की नारेबाजी (फोटो नंबर-20) परिचय-स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के प्राथमिक स्कूल ढूंढा में कुव्यवस्था का आलम का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में न तो सही रूप से शैक्षणिक वातावरण कायम है और न ही सरकारी रुपये का सदुपयोग होता है. ग्रामीण के आक्रोश को देख प्रधान शिक्षक श्रीनिवास पांडेय स्कूल के एक कमरे में बंद हो गये. सूचना पाकर मुखिया कपिलदेव पांडेय पहुंच कर उनसे रूम खुलवाया. जानकारी मिलने पर सीआरसीसी नंदलाल राम स्कूल में जाकर ग्रामीण को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, पर वे बीइओ के आने पर ही कोई बात करने को तैयार थे. बीइओ के छूटी पर होने के कारण बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद शाहू व निर्भय कुमार ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीण रंजना देवी, प्रतिमा देवी, शिवपतिया देवी, सोनमती देवी, पंचायत समिति प्रतिनिधि कंचन पांडेय, गुड्डू देवी, मनोज सिंह, कुसुम देवी, विनोद पांडेय, रामचंद्र पांडेय आदि ने कहा कि सभी बच्चों के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक योजना के रुपये का वितरण नहीं किया गया है. इसके साथ ही भवन निर्माण में अनियमितता बरतने, विकास राशि का दुरुपयोग करने, मेनु के अनुसार एमडीएम नहीं बनाने, स्कूल में गंदगी लगा होने आदि का शिकायत की. सबसे बड़ी बात तो यह है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव कौन है इसकी जानकारी किसी भी ग्रामीण को नहीं है. हेडमास्टर ने जब उनका नाम बताया तो ग्रामीण चौक गये. शिक्षा समिति के पूर्व सचिव प्रतिमा देवी ने भी इस पर अनभिज्ञता जतायी और कहा कि हम सचिव पद से हटाए गये हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है. सवाल यह है कि ग्रामीणों के साथ बैठक में समिति बनाया जाना है. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में समन्वयक को मौजूदगी होना अनिवार्य है. ऐसे में समिति के गठन में भी विभागीय गड़बड़ी का मामला आता है.छात्रवृति वितरण के लिए कमेटी का गठन : ग्रामीणों की मांग पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने प्रधान शिक्षक को शेष छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण शुक्रवार से करने का निर्देश दिया. वितरण की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष चंचला देवी, सचिव संजु देवी के अलावे पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राधे कृष्ण पांडेय, ग्रामीण नंदलाल पासवान, रामचंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, विनय पाल को मनोनीत किया गया है. कमेटी के लोग पूर्व में वितरण किये गये रुपये के पूंजी अवलोकन भी करेंगे. बीआरपी ने बताया कि यदि योजना के रुपये का गबन किया गया होगा तो कार्रवाई की जायेगी .स्थानांतरण के लिए दिया एक सप्ताह का समय : प्रधान शिक्षक के रवैये से ग्रामीण उग्र थे और वे विद्यालय से स्थानांतरण की मांग कर रहे थे. ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे और किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थे. मुखिया ने कहा कि इनके द्वारा जो कार्य अधूरा रह गया है उन्हें ये पूरा करा लेंगे. कार्य पूरा कराते ही इनका स्थानांतरण कर दिया जायेगा. इस पर ग्रामीणों ने एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि यदि विभाग द्वारा इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम एक सप्ताह बाद फिर से आंदोलन करेंगे. प्रतिदिन नहीं बनता है एमडीएम : ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन एमडीएम स्कूल में बच्चों को नहीं मिलता है. जब बनता भी है तो मेनु के अनुसार नहीं . स्कूल के चापाकल पर जो गंदगी पसरा हुआ है उससे वहां का पानी भी पीने योग्य नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूल प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
स्कूल प्रबंधक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन प्राथमिक स्कूल ढूंढा में कुव्यवस्था आरोप लगा की नारेबाजी (फोटो नंबर-20) परिचय-स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के प्राथमिक स्कूल ढूंढा में कुव्यवस्था का आलम का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement