21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों बच्चों की नि:शक्ता की हुई जांच

दर्जनों बच्चों की नि:शक्ता की हुई जांच(फोटो नंबर-11) परिचय-नि:शक्त बच्चों को जांच करते अधिकारी अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के समावेशी शिक्षा केंद्र में बुधवार को शिविर लगा कर नि:शक्ता की जांच की गयी. कैंप में प्रखंड क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के दर्जनों नि:शक्त बच्चे भाग लिये. जांच के लिए आयी टीम में स्पेशलिस्ट गणेश राम, […]

दर्जनों बच्चों की नि:शक्ता की हुई जांच(फोटो नंबर-11) परिचय-नि:शक्त बच्चों को जांच करते अधिकारी अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के समावेशी शिक्षा केंद्र में बुधवार को शिविर लगा कर नि:शक्ता की जांच की गयी. कैंप में प्रखंड क्षेत्र के छह से 14 वर्ष के दर्जनों नि:शक्त बच्चे भाग लिये. जांच के लिए आयी टीम में स्पेशलिस्ट गणेश राम, बबलू ठाकुर, रतन कुमार चंचल, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अली मारूक साबरी आदि थे. अस्थि नि:शक्त, श्रवण बाधित व अन्य तरह के विकलांग बच्चों को आधुनिक मशीन द्वारा जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यक जानकारी दी गयी. ऐसे बच्चों के अभिभावक को उनके व्यायाम कराने की सलाह भी विशेषज्ञों ने दी. बीआरपी ने बताया कि जांच के बाद इनका रिपोर्ट पटना भेजा जायेगा. जिन बच्चों को उपकरण की आवश्यकता है उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. गौरतलब है कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत प्रतिवर्ष कैंप लगा कर बच्चों की जांच की जाती है. आवश्यकता अनुसार उन्हें श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल, वैशाखी व अन्य सामग्री नि:शुल्क दी जाती है. वैसे बच्चे जो स्कूल से बाहर है उन्हें स्कूल में नामांकन कराने के लिए भी उनके माता-पिता को कहा गया.नवीनगर में आज व मदनपुर में कल लगेगा कैंपसर्व शिक्षा अभियान द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिले के हर प्रखंड में जांच शिविर लगाया जा रहा है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नवीनगर व शुक्रवार को मदनपुर में शिविर लगाया जाना है. इसके साथ ही 31 अक्तूबर को देव, दो नवंबर को रफीगंज, तीन को औरंगाबाद, चार को बारुण, पांच को ओबरा, छह को दाउदनगर, सात को हसपुरा व नौ को गोह में शिविर लगा कर नि:शक्त बच्चों की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें