27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल प्रतिभागी होंगे सम्मानित

सफल प्रतिभागी होंगे सम्मानित निबंधन प्रतियोगिता में 47 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग(फोटो नंबर-18) परिचय-निबंध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी औरंगाबाद कार्यालयकेंद्रीय सतर्कता आयोग नयी दिल्ली के दिशा निर्देशा में 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत अग्रणी जिला प्रबंधक व पंजाब नेशनल बैंक के पुरानी जीटी […]

सफल प्रतिभागी होंगे सम्मानित निबंधन प्रतियोगिता में 47 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग(फोटो नंबर-18) परिचय-निबंध प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी औरंगाबाद कार्यालयकेंद्रीय सतर्कता आयोग नयी दिल्ली के दिशा निर्देशा में 26 से 31 अक्तूबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत अग्रणी जिला प्रबंधक व पंजाब नेशनल बैंक के पुरानी जीटी रोड शाखा के कर्मचारियों ने अपने जीवन में नैतिक मूल्यों व शुचिता बनाये रखने की शपथ ली. पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय गया की ओर से बुधवार को संत इग्नेशियस स्कूल औरंगाबाद में सुशासन हेतु नैतिक मूल्यों की आवश्यकता विषय पर निबंधन लेखन प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें 47 प्रतिभागी शामिल हुए. निबंधन प्रतियोगिता के उपरांत अग्रणी जिला प्रबंधक रमेंद्र नारायण ओम ने बताया कि 29 अक्तूबर को सभी प्रतिभागियों के निबंधों की जांच की जायेगी. 31 अक्तूबर को प्रार्थना सभा के उपरांत तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर संत इग्नेशियस स्कूल के प्राचार्य फादर डसूजा, उप प्रधानाचार्य फादर फ्रांसिस, शिक्षक सुधीर राय, पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष डाॅ शारंगधर सिंह, मुख्य प्रबंधक वीके शर्मा व राम सुभग दूबे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें