औरंगाबाद (कोर्ट) : हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं भी इस रैली में पहुंचे और अपनी एकता व शक्ति का प्रदर्शन करें.
ये बातें बुधवार को आयोजित भाजपा के महिला मोरचा की बैठक में वक्ताओं ने कहीं.वक्ताओं ने बैठक में उपस्थित महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी इस रैली को सफल बनाने में कारगर साबित होगी. आज देश को एक ऐसी नेतृत्व की जरूरत है जो महंगाई, अपराध आदि से त्रस्त जनता को निजात दिला सके और इसके लिए भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से फिट कोई और हो ही नहीं सकता.
आज देश को नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की जरूरत है. महिलाएं इस रैली में बढ़–चढ़ कर हिस्सा लें और सफल बनायें. जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने भी महिलाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं इस रैली में शामिल हों. उन्होंने कहा कि रैली को सफल व इसके प्रचार–प्रसार के लिए पूरे जिले में बैठकें व नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रही है.
अब तक 85 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है. एसएमएस के माध्यम से 20 हजार लोगों को रैली में भाग लेने की अपील की गयी है.
बैठक की अध्यक्षता महिला मोरचा के अध्यक्ष उषा देवी ने की. इस मौके पर उपाध्यक्ष माया देवी, पूनम देवी, रेणु देवी, कांति सिंह, कमला देवी, प्रभावती देवी, रिता सिंह, बसंती देवी, मंजु देवी, तारा देवी, सुनैना देवी, विभा देवी, सुशीला देवी, मीरा देवी, मनोरमा देवी, अंशु देवी, हंसराज देवी, गीता देवी, जयकुमारी देवी, सुनीता देवी, विनोद सिंह, राकेश कुमार उर्फ देवता, राजेश कुमार, संतोष, रवि, सिनेश, राहुल, विक्की, चंदन, राजू, सागर, शिवम, शारदे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.