21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनाश करनेवाले मांग रहे मौका : उपेंद्र

औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसडीहा हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट देने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह व देखरेख जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. […]

औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसडीहा हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट देने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामरूप सिंह व देखरेख जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने की. सभा में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के नवजवानों में जो जोश देखने को मिल रहा है उसे देखने से स्पष्ट हो रहा है कि बिहार के नवजवानों ने इस जोश से वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
तभी नवजवानों को रोजगार उपलब्ध होगा. आजादी के बाद जिनकी भी सरकार बिहार में रही, सभी लोगों ने विकास के नाम पर बिहार को विनाश की ओर ले गया. आज सभी लोग आपस में मिल गये हैं. फिर से पांच साल का मौका बिहार के विकास के लिए मांग रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार का विकास नहीं किया, बल्कि अन्याय किया. जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया.सभी गांवों में शराब की दुकानें खोलवा दी. शाम होते ही लोग हिलने ढुलने लगते हैं.
उदाहरण देते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने सहोदर बहन के साथ दुष्कर्म करने का काम किया. यही नीतीश बिहार को आगे ले गये. शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है. गरीबों का बेटा पढ़ नहीं पा रहा है.
इस जिले के 70 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. फिर भी किसान विकसित नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें राज्य सरकार ने लाभ नहीं दिया. केंद्र सरकार ने किसानों से धान खरीदने के लिए जितना पैसा की आवश्यकता राज्य सरकार को दी उतना पैसा राज्य सरकार को देने का काम किया. बावजूद किसानों का धान नहीं खरीदा गया.
यही नहीं जिन किसानों से धान खरीदा भी गया, उन्हें आज तक पैसा भी नहीं मिला. बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने जो पैकेज देने का वादा किया था उससे अधिक पैकेज दिया. फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पैकेज को विकास के रूप में खर्च नहीं किया. महागंठबंधन के लोगों के झांसे में नहीं आयें. वे लोग जात-पात की बात करेंगे. लालू सामाजिक न्याय की चिंता नहीं करते हैं. वे सिर्फ बेटा-बेटी व परिवार की चिंता करते हैं. जात-पात से ऊपर उठ कर वोटिंग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें