नवीनगर (औरंगाबाद) : बैरिया बाजार मेला प्रांगण में सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व गुलाम रसूल बलियावी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी लोगों से वादे किये, उसे भूल गये. न तो लोगों को रोजगार मिला और न ही किसानों को सिंचाई की व्यवस्था दी गयी और लोगों से हिसाब मांगते फिर रहे हैं. हमारे शासन काल में सड़क की स्थिति में सुधार हुआ है.
कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. भाषण से पेट नहीं भरता, दूसरों से हिसाब मांगने वाले मोदी जी खुद क्यों नहीं 16 महीने का हिसाब दे रहे हैं. विकास के लिए लोगों को आगे आने और महागंठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की. गुलाम रसूल बलियावी ने संबोधित कहा कि हम जैसे गरीबों को राज्यसभा में जगह मिला यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है. इस दौरान वीरेंद्र सिंह, कुमार अवधेश सिंह, विंदेश्वर सिंह, प्रिंस प्रताप, रामेश्वर सिंह व महवीर मेहता उपस्थित थे.