31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में शराब पीते हैं शिक्षक

– डीएम ने जनता दरबार में सुनीं 63 लोगों की समस्याएं – दिया कार्रवाई करने का आदेश औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने जनता दरबार में 63 मामलों की सुनवायी की. इस दौरान कई मामले का निष्पादन भी किया. चेव से पहुंचे दारोगा महतो की शिकायत थी कि गांव में जो मध्य […]

– डीएम ने जनता दरबार में सुनीं 63 लोगों की समस्याएं

– दिया कार्रवाई करने का आदेश

औरंगाबाद (नगर) : गुरुवार को जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने जनता दरबार में 63 मामलों की सुनवायी की. इस दौरान कई मामले का निष्पादन भी किया. चेव से पहुंचे दारोगा महतो की शिकायत थी कि गांव में जो मध्य विद्यालय है उसे उत्क्रमित नहीं किया गया है.

इसके कारण सात किलोमीटर दूर बच्चों को हाइ स्कूल में जाना पड़ता है. रफीगंज से पहुंचे प्रखंड शिक्षक मिंटू सिन्हा ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर नियुक्ति होनी थी. लेकिन पदाधिकारी आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. सोसना मध्य विद्यालय से पहुंचे छात्र अमित कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि का गबन किया गया है. साथ ही शिक्षक विद्यालय में शराब का सेवन करते हैं.

पौथू से पहुंचे राम प्रवेश सिंह ने बताया कि फैलिन से सात लोगों के मकान ध्वस्त हो गये. अभी तक कोई राहत सामग्री नहीं दी गयी है. सहदानी गांव से पहुंचे रामचंद्र सिंह ने बताया कि अमारी पंचायत के मुखिया द्वारा बिना कार्य कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी. चापूक से पहुंचे उदय कुमार सिंह ने शिकायत की कि मनरेगा योजना में लाखों रुपये की लूट की गयी है.

सदर प्रखंड के करमा भगवान पंचायत से पहुंचे लखनदेव पासवान की शिकायत थी कि मुखिया पंचायत सचिव द्वारा कोसडीहरा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य जो कराया गया है, उसमें काफी अनियमितता बरती गयी है. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें