31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का आशीर्वाद ले रहे भक्त

– केशव कुमार सिंह – औरंगाबाद : मां भवानी के दर्शन के लिए पूरे जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर तरफ नवरात्र पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है. चारों दिशाओं से मां के जयकारे गूंज रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े सभी के दिलों में बस एक ही उमंग है, मां […]

– केशव कुमार सिंह –

औरंगाबाद : मां भवानी के दर्शन के लिए पूरे जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर तरफ नवरात्र पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है. चारों दिशाओं से मां के जयकारे गूंज रहे हैं. बच्चों से लेकर बूढ़े सभी के दिलों में बस एक ही उमंग है, मां की पूजा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने का. लोग फूल, माला प्रसाद लेकर मां के चरणों में समर्पित करते रहे हैं.

शनिवार के दिन सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बापाइस ओवरब्रिज तेलिया पोखर के पूजा स्थलों पर लगी. मां भारती क्लब, धर्मदास संगत, हिंदू जनता धर्मशाला, कालिका कीर्तन मंडली, महावीर मंदिर आदि आयोजन स्थलों पर भी मेले सा नजारा है.

महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है. पूजन का सिलसिला दिनरात चल रहा है. संभावना है कि रविवार नवमी तिथि के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होगी.

कन्याओं की पूजा आज

दशहरे में कुंवारी कन्याओं की पूजा का विशेष महत्व है. जिन धार्मिक स्थलों या घरों में नवरात्र की तहत दुर्गा सप्तशती का पाठ होता वहां कुंवारी कन्याओं का पूजन किया जाता है. नौ कुंवारी कन्याएं जिनकी उम्र तीन से 10 साल की होती है, उनकी पूजा विधिवत तरीके से की जाती है. भोजन के साथसाथ वस्त्र आभूषण दिये जाते हैं.

दिख रहे तबाही के मंजर

इस वर्ष दुर्गापूजा में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बनाए गए पंडालों में केदारनाथ में हुई तबाही के मंजर को दर्शाया गया है. जो कि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. जिला मुख्यालय से प्रखंडों में भी उत्तरखंड की त्रसदी को पंडाल में बने डिजाइन के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है.

ओवरब्रिज के समीप, बिजली ऑफिस, तेलिया पोखर सहित अन्य पंडालों में बनाये गये हैं. न्यू एरिया के ओवरब्रिज के समीप बनाये गये पूजा समिति के द्वारा आपदा के बाद बचे सुरक्षित मंदिर को हूहू बनाने की कोशिश की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें