औरंगाबाद:अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद में सोमवार को छात्र-छात्रओं के बीच पोशाक व प्रोत्साहन योजना के रुपये का वितरण सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद व विद्यालय के शिक्षा समिति अध्यक्ष व नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद उर्मिला सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने की.
अनुमंडल पदाधिकारी ने पोशाक के रुपये प्राप्त कर रहे छात्र-छात्रओं को एक सप्ताह के अंदर नये पोशाक में आने का निर्देश दिया व पठन-पाठन में शिक्षकों और छात्र-छात्रओं से रुचि लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तमाम तरह की दी जा रही प्रोत्साहन को नियमानुसार उपयोग करे व प्राथमिक शिक्षा के मुख्य धारा में शामिल हों. शिक्षित नागरिक बन कर राष्ट्र को सबल बनाये. एसडीओ कार्यक्रम के दौरान शिक्षक के रूप में पूरी तरह से नजर आये.
बच्चों को कई दिशा निर्देश दिये. उन्हें कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का टिप्स दिये. सभी वर्ग में घुम-घुम कर बच्चों को गणित व विज्ञान में गहरी रुचि पैदा करने की सलाह दी. इस मौके पर करुणा कुमारी, आशा कुमारी, चंद्रमा कुमारी, सावित्री कुमारी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.