28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की टोह में जंगली इलाकों में छापे

औरंगाबाद (नगर): भलुआही सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा किये गये हमले व गोलीबारी के बाद जिले के जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. इसकी मॉनीटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक बाबू राम कर रहे हैं. मंगलवार को दिन भर मदनपुर, देव, ढ़िबरा, कुटुंबा, टंडवा थाना क्षेत्रों के […]

औरंगाबाद (नगर): भलुआही सीआरपीएफ कैंप पर सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा किये गये हमले व गोलीबारी के बाद जिले के जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. इसकी मॉनीटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक बाबू राम कर रहे हैं.

मंगलवार को दिन भर मदनपुर, देव, ढ़िबरा, कुटुंबा, टंडवा थाना क्षेत्रों के पहाड़तल्ली व जंगलतटीय इलाके में सीआरपीएफ, कोबरा, चिता, एसटीएफ व बिहार पुलिस जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी, लेकिन पुलिस को कोई उपलब्धि अब तक नहीं मिली है.

एएसपी अभियान राजेश भारती ने बताया कि यह अभियान नक्सलियों के विरुद्ध लगातार जारी रहेगा. नक्सलियों के मंसूबे को पुलिस कुचल देगी. जो नक्सली स्वेच्छा से समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, वे लौट जाएं, अन्यथा मारे जायेंगे.
देव प्रखंड के दक्षिणी इलाका व पहाड़ियों की गोद में बना भलुआही सीआरपीएफ कैंप पहले से ही नक्सलियों के निशाने पर रहा है. सोमवार की रात इस कैंप पर हुए हमले के पहले भी दो बार नक्सली हमले हो चुके हैं. हालांकि, कैंप में तैनात जवानों व पदाधिकारियों की तत्परता के कारण नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके हैं. पिछले वर्ष भी नक्सलियों ने इस कैंप पर हमला बोल कर जम कर फायरिंग की थी. लेकिन, सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई समय पर शुरू कर दी थी और नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा था. इसके बाद नक्सलियों ने इस कैंप में तैनात जवानों को लैंडमाइंस लगा कर उड़ाने की रणनीति विगत लोकसभा चुनाव के दौराना बनायी थी.

इसमें नक्सली कुछ हद तक सफल भी हुए थे. हालांकि, इसमें जवानों की लापरवाही कारण बनी थी. हुआ यह था कि भलुआही कैंप जानेवाले रास्ते में (बरंडा-रामपुर मोड़ पर) सड़क में शक्तिशाली बम लगा दिया था. बम लगाये जाने की सूचना पर सात अप्रैल को तत्कालीन ढिबरा थानाध्यक्ष अमर चौधरी के नेतृत्व में भलुआही कैंप के डिप्टी कमांडेंट इंद्रजीत कुमार व अन्य जवानों ने बम को निष्क्रिय करने का प्रयास कर ही रहे थे कि बम विस्फोट हो गया था. उस दौरान डिप्टी कमांडेंट सहित तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. साथ ही अन्य लोग जख्मी हो गये थे. इस घटना के बाद पुलिस ने इस कैंप में तैनात जवानों को हमेशा सतर्क रहने का निर्देश जारी किया. इसके बाद इस कैंप में तैनात पदाधिकारी व जवान हमेशा सतर्क रहते हैं. सोमवार की रात इस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर फायरिंग शुरू की, तो जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की गयी. यही नहीं, जब मोर्टार छोड़ा गया, तो नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकले. नक्सलियों ने कैंप से आठ सौ मीटर की दूरी से हमला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें