28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य से वार्ता के बाद खुला ताला

औरंगाबाद (सदर) : बीएड परीक्षा के मेधा सूची प्रकाशन में अनियमितता बरते जाने के विरोध में छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी सिन्हा कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए कॉलेज संचालन को बाधित किया. सूचना मिलने पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने मुख्य द्वार पर जाकर इनकी शिकायतों को सुना. छात्रों […]

औरंगाबाद (सदर) : बीएड परीक्षा के मेधा सूची प्रकाशन में अनियमितता बरते जाने के विरोध में छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी सिन्हा कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए कॉलेज संचालन को बाधित किया.

सूचना मिलने पर प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने मुख्य द्वार पर जाकर इनकी शिकायतों को सुना. छात्रों ने कहा कि बीएड परीक्षा के मेधा सूची प्रकाशन में धांधली बरती गयी है. इस पर प्राचार्य ने कहा कि छात्रों की हर शिकायत को सुना जायेगा. बशर्ते वे अपनी शिकायत लिखित रूप में करें कॉलेज के संचालन में बाधा पहुंचाये.

इससे सहमत छात्र राजद के जिला संरक्षक संजीत कुमार ने सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य को बीएड परीक्षा की मेधा सूची प्रकाशन में घोर अनियमितता बरते जाने से संबंधित एक शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत पत्र में मांग की कि मेधा सूची के प्रकाशन को यथाशीघ्र वापस लिया जाये परीक्षा के ओएमआर सीट को सार्वजनिक किया जाये.

सभी परीक्षार्थियों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाये. प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने छात्र राजद कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि मेधा सूची के प्रकाशन में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं बरती गयी है.फिर भी छात्रों को अगर किसी तरह की दुविधा है तो उसे स्पष्ट किया जायेगा.

इधर छात्रों ने प्राचार्य से वार्ता के बाद कॉलेज में तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. प्राचार्य से मिलने के दौरान छात्र राजद के सुरेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, विजेंद्र कुमार,अनिल कुमार, विजय कुमार सहित कई छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें