औरंगाबाद (सदर) : शहर के टिकरी मुहल्ले में 16 सितंबर को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना एक बार फिर से विवाद का रूप ले लिया, जबकि घटना के बाद दोनों गुटों पर प्राथमिकी हुई थी और विवाद को सुलझाने के लिए समाजसेवी, बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि की एक बैठक भी की गयी थी.
लेकिन पुन: बुधवार की रात टिकरी मुहल्ले में एक युवक बबलू पासवान के साथ मारपीट की घटना घटी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. रात तक ये मामला तो शांत रहा. लेकिन सुबह होते ही लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. बबलू पासवान के परिजनों के साथ–साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये व पिटाई करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
शहर के रमेश चौक पर चारों ओर से जाम कर लोगों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक पूरा यातायात बाधित रहा. प्रदर्शन में शामिल भाजपा मानवाधिकार मंच के प्रदेश महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि पहले हुई घटना में प्राथमिकी के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
एक पक्ष ने तो जमानत लेकर लिया है व दूसरे पक्ष के लोग बिना जमानत के खुलेआम घूम रहे हैं.
ये लोग किसी न किसी को बेवजह पीट कर विवाद को बढ़ रहे हैं. पिटाई करने वाले लोगों के ऊपर संट्ठेय अपराध की धाराएं लगी हुई है. श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही भरी कार्रवाई लोगों को उकसाने में लगी है. आक्रोशित लोगों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव व नगर थानाध्यक्ष राम नरेश प्रसाद सिंह पहुंचे, जिन्होंने लोगों को शांत कराते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के आश्वासन पर सहमति जताते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की.
आक्रोशितों ने कहा कि प्रशासन अगर समय सीमा के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है तो शनिवार को पूरे जिले में अलग तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र दूबे, ज्ञान दीप, उज्जवल कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सुदेश्वर पासवान, शैल देवी, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.