27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल सुबह चलता है सबमर्सिबल

वार्ड नंबर तीन : आधे से अधिक घरों में चापाकल फेल औरंगाबाद (कोर्ट) : नगर पर्षद के वार्ड नंबर तीन के लोग भी पानी की किल्लत ङोल रहे हैं. वैसे तो इस वार्ड में अधिकतर घर समृद्ध व संपन्न है, मगर जलस्तर नीचे चले के कारण वार्ड के आधे से अधिक घरों में लगे चापाकल […]

वार्ड नंबर तीन : आधे से अधिक घरों में चापाकल फेल
औरंगाबाद (कोर्ट) : नगर पर्षद के वार्ड नंबर तीन के लोग भी पानी की किल्लत ङोल रहे हैं. वैसे तो इस वार्ड में अधिकतर घर समृद्ध व संपन्न है, मगर जलस्तर नीचे चले के कारण वार्ड के आधे से अधिक घरों में लगे चापाकल व सबमर्सिबल फेल हो गये हैं. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
वार्ड क्षेत्र में लगाये गये अधिकतर सरकारी चापाकल भी बंद पड़ा है. इसका भी कारण वही है जलस्तर का घटना. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की एक हजार लीटर की टंकी को भरने में लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.
20-25 मिनट में भरने वाली पानी की टंकी को भरने में एक घंटे से भी अधिक समय लग रहा है. वह भी यदि सुबह में इतनी देर तक बिजली लगातार रही तो. अन्यथा सुबह के बाद चापाकल व सबमर्सिबल से दिनभर में कभी भी पानी नहीं निकलता. इसके कारण लोग सुबह ही किसी तरह पानी जमा कर लेते हैं, जिसे लोग उपयोग में लाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें