औरंगाबाद (ग्रामीण): वाराणसी के गोपीगंज गांव से अपने परिवार के साथ झारखंड राज्य के सुलतानी स्थित ससुराल जा रहे पृथ्वीराज कुमार को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशा खिला कर लूट लिया. घटना बुधवार की सुबह की है. परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ आसित रंजन ने इलाज शुरू किया. लगभग पांच घंटे के बाद पृथ्वीराज को हल्का होश आया.
लेकिन, घटना से संबंधित कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था. पृथ्वीराज की पत्नी रेखा देवी, भाई अजय कुमार और साला पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वाराणसी से ट्रेन डेहरी पहुंचे. चाय पीने के दौरान उसे नशा खिलाया गया. परिजनों ने यह भी कहा कि डेहरी से औरंगाबाद आने के लिये बस पर बैठे उस वक्त उसकी स्थिति सही थी.
हो सकता है बस में भी उसे नशा खिलाया गया हो. पृथ्वीराज के पॉकेट से नकद रुपये व मोबाइल गायब थे. परिजन घटनास्थल बताने से इनकार कर रहे थे. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर उक्त व्यक्ति व उसके परिजनों से पूछताछ की. बताते चले कि नशाखुरानी गिरोह राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर सक्रिय है. एक माह पूर्व दो ट्रक चालकों को नशा खिला कर लूट लिया गया था. लगभग 40 घंटे बाद जाैनपुर के चालक धर्मदेव कुमार को होश आया था. उसके ट्रक से लगभग 40 लाख रुपये के पेपर प्लाइ ट्रक सहित लूट लिये गये थे. हाल के दिनों में औरंगाबाद पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था.