औरंगाबाद (नगर) : छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा ने सोमवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व आशा की जिला मंत्री सुधा सुमन व कर्मचारी संघ के जिला मंत्री वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने किया.
इसके पहले सैकड़ों की संख्या में आशा सदर अस्पताल से प्रदर्शन करते समाहरणालय पहुंचीं. प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. हम लोगों से सभी तरह का काम कराया जाता है, लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा. पूरे राज्य में 80 हजार आशा स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहीं हैं. प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र पांडेय, वीरेंद्र सिंह, कुलवंश सिंह, संजय सिंह, मोहम्मद एजाज अहमद, कृष्ण कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह, माधुरी देवी, शीला देवी, आशा देवी, सुधा देवी, ममता कुमारी, बबली कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
ये हैं इनकी मांगें
आशा को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये, 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाये, मातृ अवकाश व सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन मिले, प्रत्येक अस्पताल में आशा शेड कानिर्माण हो, आशा के प्रशिक्षण के नाम पर रुपये गबन करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज हो.