21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में शामिल शूटर बोकारो से गिरफ्तार

नवीन हत्याकांड : पुलिस को जल्द खुलासे की उम्मीद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पकड़ा कई घटनाओं का आरोपित है सिकंदर पासवान 15 मार्च, 2015 की शाम छह बजे बाइपास ओवरब्रिज के पास हुई थी नवीन की हत्या औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित ठेकेदार नवीन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात शूटर […]

नवीन हत्याकांड : पुलिस को जल्द खुलासे की उम्मीद
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पकड़ा
कई घटनाओं का आरोपित है सिकंदर पासवान
15 मार्च, 2015 की शाम छह बजे बाइपास ओवरब्रिज के पास हुई थी नवीन की हत्या
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के चर्चित ठेकेदार नवीन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात शूटर सिकंदर पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर बोकारो से पकड़ा गया. मंगलवार को एसपी बाबू राम व एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने नगर थाने में पूछताछ की.
इसे पहचाने कराने के लिए नवीन सिंह के परिजनों को थाना बुलाया गया. नवीन सिंह के भाई से शूटर सिकंदर पासवान की पहचान करायी गयी है. पहचान कर्ता ने लगभग इसी शक्ल के व्यक्ति होने की बातें कहीं. गौरतलब है कि सिकंदर पासवान कुख्यात शूटर के रूप में जाना जाता है. ओबरा के बभंडीहा पंचायत के मुखिया आरिफ खां की हत्या, हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत के छोटू मुखिया की हत्या सहित कई आपराधिक घटनाओं में वह जेल जा चुका है.
लाइनर के संदेह में एक व्यक्ति हिरासत में
इस कांड में एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिया गया व्यक्ति पंकज मौआर बारुण थाना क्षेत्र के मौआर खैरा गांव का रहने वाला है. वह रामाबांध में ट्रैक्टर का डाला बनाने का कारोबार करता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन सिंह हत्याकांड में पंकज मौआर लाइनर का काम कर रहा था. उससे भी मंगलवार को एसपी व एसडीपीओ ने पूछताछ की है.
पूरे दिन चले पूछताछ में तीन से चार बार पंकज मौआर को एसपी के समक्ष लाया गया. इस दौरान पंकज मौआर यह कहते हुए सुना गया कि हम सिकंदर पासवान के बारे में कुछ नहीं बता पायेंगे. वह खतरनाक आदमी है. हमको मार देगा. पंकज मौआर के बारे में पुलिस के ही विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इसी व्यक्ति ने नवीन सिंह की पहचान करायी थी और पंकज मौआर द्वारा जो खुलासा किया गया है, उसी से पुलिस को इस घटना का खुलासा करने का रास्ता मिला.
ठेकेदार नवीन के खास व्यक्ति का है हाथ !
ठेकेदार नवीन सिंह हत्याकांड में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में नवीन सिंह के खास व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है. इस व्यक्ति द्वारा ही जेल में बंद एक अपराधी से संपर्क स्थापित कर नवीन सिंह की हत्या करायी गयी. लेकिन, वह खास व्यक्ति कौन यह पुलिस गुप्त रखना चाहती है.
मजबूत आधार इकट्ठा करने के बाद इसे कानून के शिकंजे में कसा जाये. पुलिस का मानना है कि वह खास व्यक्ति दबंग है, जिसे दबोचने के लिए पर्याप्त साक्ष्य होनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि ठेकेदार नवीन सिंह की हत्या 15 मार्च, 2015 की शाम छह बजे के करीब शहर के बाइपास ओवरब्रिज के पास गोली मार कर की गयी थी.
इस घटना में मोटरसाइकिल से तीन अपराधी आये थे और नवीन सिंह का नाम पूछ कर उन्हें गोली मार दी थी. नवीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें